×

Weather Today: आज इन राज्यों में बिगड़ेगा मौसम, लखनऊ समेत यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश

Weather Update Today: देश के कई राज्यों में शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई है और आज शनिवार को भी बारिश का यह दौर जारी रहेगा। बारिश के कारण विभिन्न इलाकों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

Anshuman Tiwari
Published on: 30 July 2022 8:01 AM IST (Updated on: 30 July 2022 10:05 AM IST)
Weather Update Today
X

Weather Update Today (image social media)

Weather Update Today: देश के कई राज्यों में शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई है और आज भी बारिश का यह दौर जारी रहेगा। बारिश के कारण विभिन्न इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आज उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी आशंका है। इन प्रदेशों के अलावा कई और प्रदेश भी बारिश से सराबोर होंगे। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी आज जोरदार बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

इन राज्यों में बरसेंगे बादल

अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई राज्य बारिश से सराबोर होंगे। स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, सिक्किम, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और दक्षिण में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश की संभावना जताई गई है।



बिहार, दिल्ली, झारखंड,ओडिशा, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, कोंकण व गोवा और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश लोगों को भिगो सकती है। गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, लद्दाख और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

यूपी में आज अच्छी बारिश की उम्मीद

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई है और मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह दौरा आगे भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक राज्य के विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया था।



मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश की संभावना है। ग्रामीण इलाकों के लोग अपनी फसलों के लिए बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और यह बारिश फसलों के लिए वरदान साबित हो सकती है।

उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी

उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोग इन दिनों भारी बारिश के कारण परेशान हैं। मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश का यह दौर आज भी जारी रहेगा। आज राजधानी देहरादून, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल में बादल जमकर बरस सकते हैं। मौसम विभाग की ओर से इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।



रविवार को भी देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत और नैनीताल जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है और इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन और यातायात बाधित होने की भी आशंका है। भारी बारिश के कारण राज्य की कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के आसपास या ऊपर पहुंच चुका है।

बिहार में मानसून हुआ सक्रिय

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की शाम को अच्छी बारिश हुई। बारिश के कारण लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग की ओर से बिहार के विभिन्न इलाकों में 3 अगस्त तक बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरी और दक्षिण बिहार के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। इस दौरान पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सहरसा आदि जिलों में जोरदार बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली में भी बारिश की संभावना

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को बारिश होने से तापमान में करीब दो डिग्री गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शनिवार को भी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। यातायात पुलिस की ओर से भी लोगों को संभावित जलभराव के कारण होने वाले जाम से सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। राजस्थान के विभिन्न इलाकों में पिछले दिनों भारी बारिश हुई है। जोधपुर में भारी बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद रहे और सड़कों पर आवागमन भी काफी प्रभावित हुआ।

मौसम विभाग का कहना है कि अब दो अगस्त तक राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना है। 3- 4 अगस्त से बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक आज हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में मौसम काफी खराब रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story