×

Weather Today: आज इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update Today: देश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है तो कई इलाकों में बादल उमड़-घुमड़ कर निकल जा रहे हैं। देश में कई इलाकों के लोगों को बढ़ते तापमान और उमस का सामना करना पड़ रहा है।

Anshuman Tiwari
Published on: 5 July 2022 7:56 AM IST
Weather Update Today
X

Weather Update Today (image credit social media)

Weather Update Today: देश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है तो कई इलाकों में बादल उमड़-घुमड़ कर निकल जा रहे हैं। देश में कई इलाकों के लोगों को बढ़ते तापमान और उमस का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे इलाकों में रहने वाले लोग बारिश की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से आज देश के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। राजस्थान के कई इलाकों में आज से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में बारिश का यह दौर तीन-चार दिनों तक जारी रह सकता है।

राजधानी दिल्ली में भी ब्रेक के बाद आज से बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण भारत में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसका असर आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिख सकता है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश होने के आसार हैं। दिल्ली से सटे हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में भी आज बारिश होने की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड के कई इलाकों में सोमवार को बारिश हुई और मंगलवार को भी यह दौर जारी रहने की संभावना है। बिहार और झारखंड के कई इलाकों में भी आज बारिश लोगों को भिगो सकती है।

इन इलाकों में आज बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण पूर्व राजस्थान, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक कोंकण और गोवा, गुजरात के कुछ स्थानों, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक कोंकण और गोवा में बारिश की गतिविधियां ज्यादा होने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड,जम्मू-कश्मीर और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की व मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की आशंका है। इन प्रदेशों के अलावा मणिपुर, मिजोरम, तेलंगाना और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम राजस्थान, कर्नाटक के भीतरी इलाके, रायलसीमा और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली में शुरू होगा बारिश का नया दौर

राजधानी दिल्ली में मानसून की एंट्री के बाद ज्यादा बारिश नहीं हुई है। रविवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश जरूर हुई, लेकिन लोगों को गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल सकी। नोएडा के कुछ इलाकों में भी हल्की बूंदाबांदी मात्र ही हुई। यही हाल गुड़गांव का भी रहा जहां बादल सिर्फ आंख मिचोली ही खेल रहे हैं। बारिश को लेकर निराश हो रहे दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी खबर यह है कि मंगलवार को फिर से बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है।

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश का यह दौर बुधवार को भी जारी रहेगा और दिल्ली व आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना बताई गई है। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पास रहने का अनुमान है। 7 जुलाई से एक बार फिर बारिश का दौर हल्का बढ़ने की संभावना है।

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से राजस्थान में आज से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज से शुरू होने वाला बारिश का दौर तीन-चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि आज से प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल में आसपास के क्षेत्रों के ऊपर एक सर्कुलेट्री सिस्टम बना हुआ है। राजस्थान में इस सिस्टम का असर दिखेगा और कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी राजस्थान के अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल उदयपुर, कोटा, बूंदी, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, सवाई माधोपुर, नागौर और पाली आदि जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान दक्षिण पूर्व राजस्थान के कुछ जिलों में भी भारी बारिश होने की आशंका है।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story