×

Weather Today: महाराष्ट्र-दिल्ली समेत इन राज्यों में आज भारी बारिश के आसार, जानिए अपने इलाके का हाल

Weather Update Today: राज्य में मुंबई समेत विभिन्न इलाकों में अगले तीन-चार दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के दौरान गुजरात में भी भारी बारिश होने की आशंका जताई है।

Anshuman Tiwari
Published on: 6 July 2022 8:00 AM IST
Weather Update Today
X

Weather Update Today (image credit social media)

Weather Update Today 6 July: देश के कई राज्यों में मानसून की सक्रियता के कारण अच्छी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। राज्य में मुंबई समेत विभिन्न इलाकों में अगले तीन-चार दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के दौरान गुजरात में भी भारी बारिश होने की आशंका जताई है। मध्यप्रदेश में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कुछ इलाकों में ऑरेंज तो कुछ इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान और उत्तराखंड के कई इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

राजधानी दिल्ली में हाल के दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है मगर आज भारी बारिश होने की आशंका है। इसके बाद कल फिर मानसून की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। देश के कई इलाकों में तो अच्छी बारिश हो रही है मगर कई इलाकों के लोग भीषण गर्मी और उमस से बेहाल हैं। कई इलाकों में बदली तो छा रही है मगर अच्छी बारिश की लोगों की मुराद पूरी नहीं हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि देश के कई इलाकों में अच्छी बारिश की लोगों की मुराद आज पूरी हो सकती है।

कई राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों में मुंबई और आसपास के उपनगरों में भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। अगले 24 घंटे के दौरान देश के पश्चिमी तट पर मध्यम से तेज पछुआ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इसका नतीजा तेज बारिश के रूप में दिखेगा। स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण और गोवा, केरल और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मानसून के सक्रिय रहने की उम्मीद है। इस कारण इन इलाकों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।

विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है। ओडिशा में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। सिक्किम, उड़ीसा के भीतरी इलाकों, पूर्वोत्तर भारत, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण झारखंड, तेलंगाना, लक्षद्वीप, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

महाराष्ट्र में भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग की ओर से महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में अगले चार दिनों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राजधानी मुंबई में तेज बारिश का दौर जारी है और अगले शुक्रवार तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पालघर जिले में अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट और उसके बाद तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ठाणे जिले में भारी बारिश के बाद एक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। राज्य में भारी बारिश की चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों के साथ बैठक की और जानमाल का कोई नुकसान न होने देने का निर्देश दिया।

दिल्ली में भी आज होगी जमकर बारिश

राजधानी दिल्ली में हाल के दिनों में हल्की से मध्यम बारिश लोगों को भिगोती रही है मगर आज भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। 7 जुलाई से बारिश की रफ्तार एक बार फिर धीमी पड़ जाएगी मगर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 8 और 9 जुलाई को बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। राजधानी दिल्ली में जमकर बारिश न होने के कारण लोग गर्मी और उमस से बेहाल हैं। आज भारी बारिश के कारण तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को भीषण गर्मी व उमस से राहत मिलेगी।

उत्तराखंड-राजस्थान में बिगड़ेगा मौसम

उत्तराखंड में 9 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी और चंबा में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। राज्य में बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लोगों को भी भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। राज्य में बारिश के कारण पहले से ही कई रास्ते बंद हैं व प्रशासनिक अधिकारी इन रास्तों को खोलने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

राजस्थान के मौसम विभाग का कहना है कि 6 और 7 जुलाई को प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा जिसके कारण तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। खास तौर पर पूर्वी राजस्थान के विभिन्न जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। पश्चिमी राजस्थान के कोटा संभाग, उदयपुर संभाग, बीकानेर संभाग और जोधपुर संभाग के विभिन्न जिलों में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story