TRENDING TAGS :
Weather Today: आज इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, देश के कई राज्यों में मानसून ने दिखाए तेवर
Weather Update Today: इस महीने की शुरुआत में मानसून के पूरे देश को कवर कर लेने के बाद विभिन्न प्रदेशों में झमाझम बारिश हो रही है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर बना हुआ है।
Weather Update Today 8 July 2022: देश के कई हिस्सों में मानसून की सक्रियता का पूरा असर दिख रहा है। इस महीने की शुरुआत में मानसून के पूरे देश को कवर कर लेने के बाद विभिन्न प्रदेशों में झमाझम बारिश हो रही है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर बना हुआ है। मुंबई समेत राज्य के कई इलाकों में आज भी भारी बारिश होने की आशंका है। इस कारण मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।
महाराष्ट्र के साथ ही गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन प्रदेशों में आज भी झमाझम बारिश होने की आशंका जताई गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आने वाले पांच दिनों के दौरान मौसम खराब होने की आशंका है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश लोगों के लिए दिक्कतें पैदा कर सकती है। राजधानी दिल्ली के साथ चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी आज तेज बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरी कोकण और गोवा, दक्षिण गुजरात और महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक छत्तीसगढ़, तेलंगाना, ओडिशा, दक्षिण मध्य प्रदेश, दक्षिणी राजस्थान, गुजरात के शेष हिस्सों, उत्तराखंड की तलहटी, हिमाचल प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है।
जम्मू-कश्मीर, उत्तरी पंजाब, लक्षद्वीप, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, उत्तरी हरियाणा, छत्तीसगढ़ के शेष हिस्सों और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, दक्षिण कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
मुंबई के लोगों को नहीं मिलेगी राहत
मुंबई और उसके उपनगरों में गुरुवार को भारी बारिश हुई। कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण मुंबईवासियों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। मुंबई, ठाणे और पालघर में आज भी भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 40-50 से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया है।
भारी बारिश के कारण मध्य रेलवे मार्ग की पटरी पर दीवार का एक हिस्सा गिर जाने के कारण रेल सेवा प्रभावित हुई। विभिन्न इलाकों में जलभराव के कारण के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की अनुकूल स्थितियों के कारण पिछले तीन-चार दिनों के दौरान मध्य महाराष्ट्र व कोकण क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है और मौसम का यही दौर और अगले चार-पांच दिनों तक बना रहेगा।
उत्तराखंड में भी जमकर बरसेंगे बादल
उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में पिछले कई दिनों से लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से लगाए गए पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 8 और 9 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम की आशंका को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। नैनीताल, बागेश्वर और देहरादून समेत राज्य के कुछ और इलाकों में आज झमाझम बारिश होने के आसार हैं। भारी बारिश के कारण राज्य के कई रास्ते बंद हैं और लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हिमाचल व राजस्थान में भी बारिश की आशंका
उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भी आज बादल जमकर बरस सकते हैं। राजधानी दिल्ली में भी अगले दो दिनों तक तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है। राजस्थान के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से अच्छी बारिश हो रही है और आगे भी यह दौर जारी रहने की संभावना है। मध्य प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने का नतीजा भारी बारिश के रूप में दिख सकता है।