×

Weather: नौतपा अभी और तपाएगा, छह राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, मानसून पर IMD की अच्छी खबर, गर्मी से राहत इस दिन से

Weather Update Today: प्रचंड गर्मी को लेकर आईएमडी ने छह राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है। 30 मई तक

Viren Singh
Published on: 28 May 2024 10:36 AM IST
Weather
X

Weather (सोशल मीडिया) 

Weather Update Today: नौपता का मंगलवार को चौथा दिन है। यह पूरे दिन नौ दिन रहेगा। नौपता की वजह से आधा भारत भीषण गर्मी की चपेट में हैं। सबसे बुरा हाल उत्तर भारत के राज्यों का है, यहां के शहरों में गर्मी आए दिन नए नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। पहाडी के मैदानी भाग भी गर्मी से उबल रहे हैं। कुल मिलाकर कर लोग इन राज्यों में नौतपा की वजह से इस साल सूरज के बड़े पारे लोगों को बेहाल हैं। गर्मी से बेचने के सारे उपाए फेल साबित हुए हैं। कूलर, पंखा और एसी सब बढ़े पारे के आगे ध्वस्त हो गए हैं। लोग बस सूर्य देवता से राहत देने की प्रार्थना में लगे हुए हैं, लेकिन अभी दो दिन तक राहत मिलने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है और मौसम विभाग (imd) ने और भीषण गर्मी पड़ने के लिए चेतावनी जारी की है। गर्मी से यूपी में अब तक अगल अगल जिलों में 9 मौत लोगों की मौत हो चुकी है।

छह राज्यों के लिए हीटवेव अर्लट जारी

नौपता का असर 2 जून को खत्म होगा, लेकिन मौसम विभाग की माने तो लोगों को भीषण गर्मी से 31 मई के बाद राहत मिलने की संभावना है। हालांकि उससे पहले उत्तर भारत के लोगों को प्रचंड गर्मी से दो-दो हाथ करने होंगे। प्रचंड गर्मी को लेकर आईएमडी ने छह राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्य में मंगलवार को भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान लगया है। 30 मई तक हीटवेव चलने की संभावना लगाई है। 29 मई तक कई जम्मू में हीट वेव चलने की संभावना लगाई है। हालांकि 31 मई के बाद देश को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना लगाई है।

आज यूपी के शहरों में रात में बढ़ेगा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक, कई राज्यों में रात के समय भी पारा बढ़ने की अनुमान लगाया गया है। 31 मई तक गुजरात में और 28 मई को बिहार में गर्म और आर्द्र मौसम के अनुमान लगया है। 27-31 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में और 27 से 28 मई तक राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में रात से समय भी पारा बढ़ा रहने का अनुमान लगया है। यानी इन इलाकों में लोगों को दिन के समय में तो गर्मी से जूझना पड़ेगा ही रात में भी राहत नहीं है। नौपता की वजह से बीते तीन दिन से गर्मी ने भीषण उत्पात मचा रखा है।

फलोदी रहा देश का सबसे गर्म दिन

कई शहरों में पारा ने रिकॉर्ड तोड़ डाला है। राजस्थान के फलोदी में पारा 51 पर पहुंचा गया है। इसको देखते हुए पश्चिमी हिस्सों के लिए मौमस विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। पंजाब के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में पारा 48 डिग्री को छू लिया है तो वहीं लखनऊ में बीते सोमवार को तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया था। रात के समय यहां पारा 38 से 39 डिग्री पर रहा।

कई शहरों में पारा ने तोड़ा रिकॉर्ड़, यूपी में 9 मौतें

नौतपा के असर देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश भी भीषण गर्मी की चपेट में है। सोमवार को कई शहर में पारा ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे कई लोगों की मौतें हो गईं। राज्य में सोमवार को झांसी सबसे गर्म दिन रहा है, यहां पर पारा 48.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो 1984 के बाद दूसरा सबसे गर्म दिन रहा है। आगरा में पारा 47.8 डिग्री और लखनऊ में पारा 44.3 डिग्री दर्ज हुआ। पारा बढ़ने से कई यूपी में कई लोगों की मौत भी हुईं। तबीयत बिगड़ने बुंदेलखंड में 6, उन्नाव में 2 और औरेया में 1 व्यक्ति की मौत की खबर है। यूपी में लोगों को 30 मई के बाद गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना लगाई गई है।

पहाड़ी इलाकों में बारिश का अनुमान

30 मई के बाद देश कई हिस्सों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है, क्योंकि 30 मई को एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। जिसके चलते उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश अनुमान है। इससे मैदानी इलाकों में तापमान गिरेगा। वहीं, केरल में अगले पांच दिन में मानसून के पहुंचने की स्थिति बनती नजर आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ में सामान्य बारिश; मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और पूरे दक्षिण भारत में सामान्य से ज्यादा और पूर्वोत्तर राज्यों में सामान्य से कम बारिश का अनुमान है।

जून में फिर सताएगी राज्यों को गर्मी

हालांकि जून के शुरुआत दिनों में राहत मिलने के बाद गर्मी फिर अपना प्रचंड रूप धारण करेगी। जून में तापमान फिर से बढ़ेगा, मई से ज्यादा गर्मी पड़ने की आशंका लगाई गई है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अधिक दिनों तक लू चलने की संभावना है।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story