TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

साप्ताहिक समीक्षा: अच्छे मॉनसून की भविष्यवाणी से सेंसेक्स तथा निफ्टी ने तेजी का बनाया नया रिकॉर्ड

बीते सप्ताह सेंसेक्स तथा निफ्टी ने तेजी का नया रिकार्ड बनाया। इस तेजी का प्रमुख कारण मौसम विभाग द्वारा अच्छे मॉनसून की भविष्यवाणी रही।

sujeetkumar
Published on: 13 May 2017 12:05 PM IST
साप्ताहिक समीक्षा: अच्छे मॉनसून की भविष्यवाणी से सेंसेक्स तथा निफ्टी ने तेजी का बनाया नया रिकॉर्ड
X
शेयर बाजार : आर्थिक आंकड़े, तिमाही नतीजों पर रहेगी नजर

मुंबई: बीते सप्ताह सेंसेक्स तथा निफ्टी ने तेजी का नया रिकार्ड बनाया। इस तेजी का प्रमुख कारण मौसम विभाग द्वारा अच्छे मॉनसून की भविष्यवाणी रही। साथ ही फ्रांस में इमैनुअल मैक्रों की जीत ने भी सकारात्मक असर डाला जो यूरोपीय संघ के समर्थक माने जाते हैं। साप्ताहिक आधार पर, सेंसेक्स 329.35 अंकों या 1.1 फीसदी की तेजी के साथ 30,188.15 पर और निफ्टी 115.60 अंकों या 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 9,400.90 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें ...मुंबई: 67.35 अंकों की उछाल के साथ 29,926.15 पर बंद हुआ सेंसेक्स

0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 30,188.15 पर बंद हुआ

सोमवार को सेंसेक्स 67.35 अंकों या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 29,926.15 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 7.10 अंकों या 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 29,993.25 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 314.92 अंकों या 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 30,248.17 पर, गुरुवार को 2.81 अंकों या 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 30,250.98 पर और शुक्रवार को 62.83 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 30,188.15 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें ...जेटली के बजट को सेंसेक्स ने दी 300 अंकों की सलामी

वित्त वर्ष 2019 में 7.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया

सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे- अडाणी पोर्ट्स (2.83 फीसदी) बजाज ऑटो (3.84 फीसदी), भारती एयरटेल (5.88 फीसदी), सिप्ला (3.28 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (2.75 फीसदी), टीसीएस (1.86 फीसदी), ल्यूपिन (0.29 फीसदी), टाटा मोर्ट्स (2.54 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.41 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (5.18 फीसदी) और भारती एयरटेल (5.88 फीसदी)।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एक्सिस बैंक (0.46 फीसदी), कोल इंडिया (0.99 फीसदी), गेल (इंडिया) (2.35 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.64 फीसदी), आईटीसी (0.99 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.21 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.32 फीसदी) और डॉ. रेड्डी (0.66 फीसदी)।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत का विकास दर वित्त वर्ष 2018 में 7.2 फीसदी और वित्त वर्ष 2019 में 7.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है।

सौजन्य- आईएएनएस



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story