×

WEEKLY REVIEW: शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद, निफ्टी हुआ 10,000 से ऊपर

suman
Published on: 29 July 2017 10:24 AM IST
WEEKLY REVIEW: शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद, निफ्टी हुआ 10,000 से ऊपर
X

मुंबई: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकार्ड ऊंचाइयों पर पहुंचे और निफ्टी 10,000 से ऊपर बंद हुआ। अमेरिका की फेडरल रिजर्व ने बुधवार को जारी मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया और इस साल आगे भी नहीं बढ़ाने का संकेत दिया। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 280.99 अंकों या 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 32,309.88 पर बंद हुआ और निफ्टी 99.25 अंकों या 1 फीसदी की तेजी के साथ 10,014.50 पर बंद हुआ। मिडकैप सूचकांक में 0.95 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.49 फीसदी की तेजी आई।

आगे...

सोमवार को सेंसेक्स 216.98 अंकों या 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 32,245.87 पर बंद हुआ। मंगलवार को कारोबार सपाट हुआ और सेंसेक्स 17.60 अंकों या 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 32,228.27 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स में तेजी आई और यह 154.19 अंकों या 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 32,382.46 पर बंद हुआ। गुरुवार को बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 0.84 अंकों की मामूली तेजी के साथ 32,383.30 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 73.42 अंकों या 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 32,309.88 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी शुक्रवार को 6.05 अंकों या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 10,014.50 पर बंद हुआ।

आगे...

बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एचडीएफसी (8.66 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (4.26 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (3.05 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक (0.54 फीसदी), मारुति सुजुकी (1.36 फीसदी), रिलांयस इंडस्ट्रीज (0.51 फीसदी), सिप्ला (0.42 फीसदी), इंफोसिस (1.83 फीसदी), विप्रो (0.87 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.30 फीसदी)। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- आईसीआईसीआई बैंक (1.73 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.66 फीसदी), टीसीएस (0.33 फीसदी), हीरो मोटकॉर्प (1.30 फीसदी), एशियन पेंट्स (0.06 फीसदी), ल्यूपिन (7 फीसदी) और डॉ. रेड्डी (10.79 फीसदी)।

आगे...

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को जारी मौसम रिपोर्ट में कहा कि देश में 26 जुलाई तक दीर्घकालिक औसत से 5 फीसदी अधिक बारिश हुई है। व्यापक आर्थिक आंकड़ों में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में सोमवार को कहा कि भारत की वृद्धि दर 2018 में 7.7 फीसदी रहने का अनुमान है। इस दौरान नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविन्द पानगढ़िया ने देश की वृद्धि दर 7.5 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया है।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story