×

पश्चिम बंगाल : आर या पार के मूड में बीजेपी, चेतावनी दे दी है TMC को

Rishi
Published on: 12 Aug 2018 8:26 PM IST
पश्चिम बंगाल : आर या पार के मूड में बीजेपी, चेतावनी दे दी है TMC को
X

कोलकाता : बीजेपी प्रदेश नेतृत्व ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस पर उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा करने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता यदि पलटवार करेंगे तो स्थिति बेकाबू हो जाएगी।

बीजेपी नेताओं का कहना है कि शनिवार को अध्यक्ष अमित शाह की रैली के बाद से तृणमूल कांग्रेस उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर रही है।

ये भी देखें : पति बना जल्लाद, अवैध संबंधों के शक में पत्नी की मुंह से काटी नाक, हालत गंभीर

नेताओं ने प्रदेश प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके कार्यकर्ताओं पर हमलों को तुरंत नहीं रोका जाएगा तो इसका अंजाम काफी भयानक होगा।

बीजेपी प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने कहा, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर शनिवार शाम से लगातार हमले हो रहे हैं। अमित शाह की रैली से वापस लौट रहे कार्यकर्ताओं से भरी बस पर 24 परगना जिले के बारासात और बसीरहाट में तृणमूल के गुंडों ने हमले किए। आधीरात से 24 परगना जिले में हमारी पार्टी के करीब आठ कार्यालयों में तोड़फोड़ की गई।

ये भी देखें : अब बीजेपी विधायक ने कर दी मोदी सरकार के खिलाफ बगावत, एससी-एसटी एक्‍ट का संशोधन बना वजह

उन्होंने कहा, "तृणमूल कांग्रेस हिंसा को उकसा रही है। अगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पलटवार शुरू किया और उनकी पार्टी के दफ्तरों को जलाना शुरू किया तो स्थिति बेकाबू हो जाएगी। मैं प्रदेश प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं, ताकि पार्टी के किसी कार्यालय या कार्यकर्ता पर हमला न हो।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story