TRENDING TAGS :
पश्चिम बंगाल: सरकार ने 43 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया
अधिकारी निशांत परवेज को बिधाननगर का पुलिस आयुक्त नियुक्त करने का आदेश था जिसे रद्द कर दिया गया है और अब वह राज्य के सीआईडी के डीआई पद पर बने रहेंगे।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने बिधाननगर, हावड़ा और सिलिगुड़ी के पुलिस आयुक्त समेत 43 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ये भी देंखे:कमलनाथ सरकार घिरी मुसीबत में, कर्ज़माफ़ी के बाद प्याज-लहसुन पर चली तलवार
एक अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सिलिगुड़ी के पुलिस आयुक्त भारत लाल मीणा बिधाननगर के पुलिस के आयुक्त होंगे।
अधिकारी निशांत परवेज को बिधाननगर का पुलिस आयुक्त नियुक्त करने का आदेश था जिसे रद्द कर दिया गया है और अब वह राज्य के सीआईडी के डीआई पद पर बने रहेंगे।
ये भी देंखे:जम्मू: सुरक्षा बलों का नाम कौन कर रहा था खराब नाबालिग लड़कियों के शोषण में हुआ गिरफ्तार
इसी तरह से हावड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा सिलिगुड़ी के नये पुलिस आयुक्त होंगे। इसके अनुसार बर्धमान के डीआईजी तन्मय रॉय चौधरी हावड़ा पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे। इसी तरह से अन्य अधिकारियों का भी तबादला किया गया है।
(भाषा)