×

WB Panchayat Violence: बंगाल में फिर दिखा बम कल्चर ! हिंसा पर भड़की BJP ने ममता को घेरा...नहीं होने देंगे लोकतंत्र की मौत

West Bengal Panchayat Violence: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा पर केंद्र नजर बनाए हुए है। अमित शाह भी हालात का जायजा ले रहे हैं। जेपी नड्डा ने कहा, 'बीजेपी लोकतंत्र की इस मौत को नहीं होने देगी। हम इस लड़ाई को निर्णायक स्तर तक ले जाएंगे।'

Aman Kumar Singh
Published on: 8 July 2023 12:50 PM GMT (Updated on: 8 July 2023 1:14 PM GMT)
WB Panchayat Violence: बंगाल में फिर दिखा बम कल्चर ! हिंसा पर भड़की BJP ने ममता को घेरा...नहीं होने देंगे लोकतंत्र की मौत
X
बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान भड़की हिंसा की तस्वीरें (Social Media)
West Bengal Panchayat Violence: ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल में 'रक्तरंजित' पंचायत चुनाव पर बीजेपी ने हमला बोला है। बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने ममता सरकार को आड़े हाथों लिया। साथ ही, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने कहा कि, 'बिना केंद्रीय हस्तक्षेप के हिंसा पर लगाम लगाना संभव नहीं है। बीजेपी विधायक ने कहा, राज्य में धारा- 355 या 356 लगाने का फैसल लेना केंद्र के हाथ है।
इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी हिंसा पर एक्टिव नजर आ रहे हैं। उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात की और हालात का जायजा लिया। बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने पंचायत चुनाव हिंसा पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी मंगल पांडे से बात की। जेपी नड्डा ने कहा, कि 'बीजेपी लोकतंत्र की इस मौत को नहीं होने देगी। हम इस लड़ाई को निर्णायक स्तर तक ले जाएंगे। लेकिन, लोकतांत्रिक तरीके से।'
अनुराग ठाकुर- बंगाल का 'बम कल्चर' फिर दिखा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'पश्चिम बंगाल का 'बम कल्चर' एक बार फिर चुनाव में देखने को मिला। क्या यही चाहती थीं ममता बनर्जी? उन्होंने कहा, वास्तव में किसी की लाश पर ममता बनर्जी सत्ता हथियाना चाहती थीं।' उन्होंने आगे कहा, ऐसा लग रहा है कि राज्य सरकार की शह पर बम फोड़े जा रहे हैं। हत्याएं हो रही हैं। पोलिंग बूथ लूटे जा रहे। अपने पर जिम्मेवारी क्यों नहीं ले रहीं? कानून और व्यवस्था राज्य के हाथ में है। केंद्रीय जवान की बात क्या करेंगे।'

'ऐसा लोकतंत्र ममता बनर्जी को ही मुबारक हो'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'बंगाल में आपको यही देखने को मिलेगा। लोगों को चुप कराने के लिए बम फोड़े जाते हैं। हत्याएं भी कराई जाती हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) में थोड़ी सी भी 'ममता' नहीं बची है। भले ही आपको हाईकोर्ट लताड़ लगाए। उन्होंने आगे कहा, सुप्रीम कोर्ट लगाए, गवर्नर भी लगाएं, लेकिन बेशर्मी के साथ एक नहीं बार-बार हर चुनाव में हिंसा की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। ऐसा लोकतंत्र ममता बनर्जी को ही मुबारक हो।'

TMC नेता-विधायक इलाके में घूम रहे

दूसरी तरफ, बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने कहा, 'केंद्रीय हस्तक्षेप के बिना पश्चिम बंगाल में हिंसा नहीं थमेगी। तृणमूल कांग्रेस नेता और विधायक सभी इलाके में घूम रहे हैं। उनका कहना है केवल शुभेंदु अधिकारी को रोको। अधिकारी बोले, राज्य में हिंसा के लिए सीएम ममता बनर्जी और राजीव सिन्हा जिम्मेदार हैं।'

शुभेंदु अधिकारी ने की धारा- 356 की मांग

बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'मैं एक लक्ष्य लेकर आया हूं। मुझे उसके लिए जो करना होगा, करूंगा। बंगाल के लोकतंत्र को बचाने के लिए मुझे झंडे के साथ, झंडे के साथ जो भी करना होगा मैं करने को तैयार हूं। उन्होंने आगे कहा, इस राज्य में चुनाव के दौरान धारा- 356 या 355 जारी करने से वोट पर असर नहीं पड़ेगा।' उन्होंने कहा, 'मुझे यह जानने की जरूरत नहीं है कि दिल्ली क्या सोचेगी? दूसरे क्या कहेंगे। मैं बंगाल को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के हाथों से बचाने के लिए मंत्रालय छोड़कर यहां आया हूं।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story