×

Bima Sakhi Yojana: क्या है बीमा सखी योजना, किन महिलाओं को मिलेगा इसका लाभ, जानें आवेदन का तरीका

Bima Sakhi Yojana: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) की बीमा सखी योजना 18 से 70 साल की महिलाओं के लिए है। बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को पहले तीन साल का प्रषिक्षण दिया जाएगा।

Shishumanjali kharwar
Published on: 9 Dec 2024 6:39 PM IST
bima sakhi yojna
X

क्या है बीमा सखी योजना (न्यूजट्रैक)

Bima Sakhi Yojana: देश की राज्य और केंद्र सरकार समय-समय पर लोगों के हित में कई तरह की योजनाएं बनाती हैं और उन्हें क्रियान्वित भी कराती हैं। इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई योजना की शुरूआत की है। इस योजना का मकसद महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाना है। इस योजना का नाम है बीमा सखी योजना। प्रधानमंत्री ने बीमा सखी योजना की शुरूआत हरियाणा के पानीपत में की। इस योजना के जरिए पात्र महिलाएं लाभ उठा सकेगीं। तो अगर आप भी बीमा सखी योजना का लाभ लेना चाह रही हैं। तो फिर इस योजना के लिए पात्रता और आवेदन करने के तरीके के बारे में जान लीजिए। आइए जानते हैं क्या है बीमा सखी योजना।

क्या है बीमा सखी योजना

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) की बीमा सखी योजना 18 से 70 साल की महिलाओं के लिए है। बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को पहले तीन साल का प्रषिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को वित्तीय जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें बीमा की अहमियत को लोगों को समझाने का तरीका भी बताया जाएगा। इस योजना के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को लगभग दो लाख रुपये से अधिक की धनराशि भी दी जाएगी।

वहीं, जब प्रशिक्षण की अवधि पूरी हो जाएगी तब महिलाएं एलआईसी बीमा एंजेंट के रूप में कार्य कर सकेगीं। वहीं स्नातक की डिग्री धारक महिलाओं को डेवेलपमेंट अधिकारी बनने का भी अवसर मिलेगा। 10वीं पास प्रशिक्षित महिला को पहले साल हर माह दो यानी कि सालाना 24 एलआईसी पॉलिसी बेचने का लक्ष्य दिया जाएगा। महिलाओं को पॉलिसी बेचने पर बोनस के अलावा कमीशन के तौर पर 48 हजार रुपये दिये जायेंगे। यानि की प्रति पॉलिसी चार हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी।

बीमा सखी योजना के लिए आवेदन का तरीका

बीमा सखी योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइड पर जाकर इस https://licindia.in/test2 लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद इस लिंक पर Click Here For Bima Sakhi क्लिक करना होगा।

लिंक पर क्लिक करते हुए पेज खुल जाएगा। जिसमें आवेदनकर्ता को नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता समेत अन्य जानकारियां भरनी होगी।

इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को भरना होगा।

अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story