×

Haryana Ladli Yojana: क्या है लाडली योजना, हरियाणा की महिलाओं को कैसे मिलेगा लाभ

Haryana Ladli Yojana: हरियाणा सरकार द्वारा बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।

Sonali kesarwani
Published on: 20 Sept 2024 3:10 PM IST
haryana ladli yojana
X

हरियाणा लाडली योजना 

Haryana Ladli Yojana: केंद्र और राज्य सरकार हमेशा कोई न कोई ऐसी योजना ज़रूर निकालती है जिससे देश की बहन बेटियों को आर्थिक तौर पर सहायता मिल सके। कई राज्य सरकारें भी ऐसी योजनाएं निकालती है जिससे कि उनके राज्य में बेटियो को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भरता मिल सके। हरियाणा में बेटियों को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार ने लाडली योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से बेटी पैदा होने पर माता-पिता को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। ताकि उनकी शिक्षा और विवाह पर होने वाले खर्च में आर्थिक मदद दी जा सके।

Haryana Ladli Yojana क्या है

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा लाडली योजना की शुरुआत की गई थी। जिसमें यह कहा गया है कि जिन लड़कियों का जन्म 30 अगस्त 2005 के बाद हुआ है। इस योजना के तहत उन सभी माता-पिता को प्रतिवर्ष 5000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। और जिनके यहां दूसरी बेटी पैदा होती है। यह सहायता राशि दूसरी बेटी के पैदा होने पर किसान विकास पत्र के माध्यम से उनके माता- पिता को दी जाएगी। साथ ही इस योजना में सरकार ने यह भी कहा कि दूसरी बेटी के जन्म के बाद उसके 5 साल के होने तक 5000 रुपए सालाना की आर्थिक मदद दी जाएगी।

आवेदन के लिए क्या लगेंगे जरूरी दस्तावेज

हरियाणा वाले अगर इस योजना के लिए आवेदन करते है तो उन्हें कुछ जरूरी दस्तावेज लगेंगे। जिसमे आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मां-बाप का पहचान पत्र।, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, बैंक खाता पासबुक और मां बाप का पासपोर्ट साइज फोटो भी लगेगा। इसमें आवेदन करने के लिए माता-पिता या बालिका के अभिभावकों को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र, सरकारी अस्पताल या ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय जाना होगा। जहाँ उन्हें लाडली योजना हरियाणा का आवेदन फॉर्म भरना होगा। जिसके बाद इस योजना में उनका आदेवन हो जायेगा।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story