×

...जब अटल जी की तरफ बहुत प्यार से देखती थीं इंदिरा गांधी

Manali Rastogi
Published on: 17 Aug 2018 12:03 PM IST
...जब अटल जी की तरफ बहुत प्यार से देखती थीं इंदिरा गांधी
X

लखनऊ: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने गुरुवार (16 अगस्त) को एम्स हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। अटल जी अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आज हम आपको उनसे जुड़ा एक खास किस्सा बताते हैं। देश में कई सारे लोग वर्षों से कहते रहे हैं कि वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्‍तान युद्ध के बाद संसद में विपक्ष के नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने पीएम इंदिरा गांधी को 'दुर्गा' कहकर संबोधित किया था।

यह भी पढ़ें: मुस्लिम समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय थे अटल जी, उनके नाम पर बनाई थी ये कमिटी

यही नहीं, इसी वर्ष अटल जी पीएम इंदिरा गांधी को लेकर एक और बात कही थी। बात 1971 में हुए लोकसभा इलेक्शन की है। तब जनसंघ सांसदों की संख्या 22 ही रह गई थी। सांसद थे तो 35 लेकिन बचे 22 ही थे। ऐसे में जब अटल जी से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे डा। नारायण माधव घटाटे ने पूछ लिया कि इंदिरा जी की क्या प्रतिक्रिया है?

इस सवाल पर पहले तो अटल जी हंस दिए। उसके बाद हंसते हुए ही बोल भी दिए कि, ‘अभी तो हमारी तरफ बहुत प्यार से देखती हैं।’



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story