×

Delhi CM Announcement: दिल्ली में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? बीजेपी विधायक दल की बैठक में आज हो सकता है ऐलान

Delhi CM Announcement: दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद भी मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

Network
Newstrack Network
Published on: 17 Feb 2025 7:23 AM IST (Updated on: 17 Feb 2025 7:24 AM IST)
Delhi CM Announcement
X

Delhi CM Announcement

Delhi CM Announcement: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रचंड बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बाहर कर दिया है। हालांकि, मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। इसे लेकर सोमवार को दोपहर 3 बजे बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विधायक दल के नेता का चयन किया जा सकता है और मुख्यमंत्री पद पर अंतिम मुहर लग सकती है।

विधायक दल की बैठक में होगा फैसला

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 70 में से 48 सीटें जीतकर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है, जबकि आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटें मिली हैं। चुनाव में जीत के बावजूद, पार्टी ने अभी तक अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। अब सोमवार को होने वाली बैठक में बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित विधायक और दिल्ली के सातों सांसद मौजूद रहेंगे। सूत्रों की मानें तो विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बीजेपी सोमवार को ही उपराज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 18 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने की संभावना है।

सीएम पद पर बना सस्पेंस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर थे और शनिवार को ही भारत लौटे हैं। अब उनके वापस आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर फैसला जल्द ही लिया जा सकता है। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने पहले ही संकेत दिए थे कि 20 फरवरी से पहले मुख्यमंत्री पद की घोषणा कर दी जाएगी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की, जिसमें दिल्ली चुनाव परिणामों और सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई।

ये नेता हैं सीएम पद की रेस में शामिल

दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के लिए कई बड़े नेताओं के नाम चर्चा में हैं। इनमें जाट समुदाय का प्रमुख चेहरा प्रवेश वर्मा, जिन्होंने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया था, दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और रोहिणी के विधायक विजेंद्र गुप्ता, मालवीय नगर के विधायक सतीश उपाध्याय, शालीमार बाग की विधायक रेखा गुप्ता, जनकपुरी के विधायक आशीष सूद, उत्तम नगर के विधायक पवन शर्मा और घोंडा के विधायक अजय महावर का नाम शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेतृत्व विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर रहा है और जल्द ही मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू

मुख्यमंत्री पद की घोषणा के बाद शपथ ग्रहण समारोह 18 फरवरी को रामलीला मैदान में होने की संभावना जताई जा रही है। पार्टी इसे एक भव्य आयोजन बनाने की तैयारी में है, जहां पीएम मोदी और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रह सकते हैं। अब सबकी नजरें सोमवार को होने वाली बैठक पर टिकी हैं, जिसमें दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आ सकता है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story