×

Maithili Mrinalini: कौन हैं ABVP की मैथिली मृणालिनी, जो बनी पटना युनिवेर्सिटी की पहली महिला प्रेसिडेंट

Maithili Mrinalini: पटना युनिवेर्सिटी के छात्र संघ चुनाव के नतीजे आ गए हैं। चुनाव के नतीजों ने 107 साल पुराने इतिहास को पलट कर रख दिया है।

Sonali kesarwani
Published on: 30 March 2025 3:21 PM IST (Updated on: 30 March 2025 3:25 PM IST)
Maithili Mrinalini
X

Maithili Mrinalini

Maithili Mrinalini: पटना युनिवर्सिटी में छात्र संग चुनाव के नतीजे आ गए है। इस बार के नतीजों ने 107 साल पुराने इतिहास को बदल दिया है। क्योकि पहली बार अध्यक्ष पद की किसी महिला की जीत हुई है। ABVP की मैथिली मृणालिनी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। पटना युनिवर्सिटी में पहली बार PUSU अध्यक्ष पद पर ABVP की मैथिली मृणालिनी ने शानदार जीत हासिल की है। इस बार का रिजल्ट काफी शानदार रहा। पांच में से तीन पदों पर लड़कियों ने बाजी मारी है।

महासचिव पद निर्दलीय सलोनी राज की जीत, कोषाध्यक्ष के लिए NSUI की सौम्या श्रीवास्तव की जीत, उपाध्यक्ष के लिए निर्दलीय धीरज की जीत और संयुक्त सचिव के लिए NSUI के रोहन कुमार विजयी हुए हैं।

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (PUSU) चुनाव में मैथिली मृणालिनी ने जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि वे जल्द से जल्द काम शुरू करेंगी और बुनियादी जरूरतों पर ध्यान देंगी। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से मुलाकात करने की योजना बनाई है ताकि छात्रों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। उनका मानना है कि अगर शुरुआत अच्छी हो तो परिणाम भी सकारात्मक होंगे।

कॉलेज में कम हुआ मतदान

चुनाव में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा, जहां कुल 45.21% छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पटना लॉ कॉलेज में सबसे अधिक 63.40% और पटना साइंस कॉलेज में 61.80% मतदान हुआ। वहीं, कला और शिल्प कॉलेज में मात्र 17.69% छात्रों ने मतदान किया। स्नातकोत्तर विभागों में भी भागीदारी कम रही, जिसे विशेषज्ञ छात्रों की उदासीनता मानते हैं।

हालांकि, पहली बार मतदान करने वाले छात्रों में खासा उत्साह देखा गया। कई छात्र मतदान केंद्रों पर समय से पहले पहुंच गए। पटना कॉलेज के छात्र राजेंद्र कुमार ने कहा कि उन्होंने पहली बार मतदान किया, जिससे वे बेहद उत्साहित थे।

शांतिपूर्ण हुआ मतदान

पटना युनिवेर्सिटी का चुनाव शांतिपूर्ण रहे जिसमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई थी। हर मतदान केंद्र पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। प्रवेश पर सख्ती बरती गई और केवल पहचान पत्र रखने वालों को ही अनुमति दी गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरे चुनाव की वीडियोग्राफी करवाई, साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे।

मतदान प्रक्रिया के बाद मतपेटियों को सील करने की प्रक्रिया पारदर्शी रही। उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को इसमें शामिल किया गया। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए चुनाव संपन्न हुए, और अब नव-निर्वाचित प्रतिनिधि छात्रों के हित में काम करने की तैयारी में हैं।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story