Kaun Hai Dayan Krishnan: कौन हैं दयान कृष्णन? तहव्वुर राणा के खिलाफ लड़ेंगे केस

Kaun Hai Dayan Krishnan: दयान कृष्णन 2010 से राणा के अमेरिका से प्रत्यर्पण की करवाई से जुड़े हुए हैं और उन्होंने इस मामले में अमेरिकी अदालत में भारत की तरफ से जिरह की थी। राणा के खिलाफ केस में जिरह करने के लिए कृष्णन की टीम में विशेष अभियोजक नरेंद्र मान, अधिवक्ता संजीवी शेषाद्रि और श्रीधर काले भी शामिल होंगे।

Newstrack          -         Network
Published on: 10 April 2025 5:54 PM IST
Kaun Hai Dayan Krishnan: कौन हैं दयान कृष्णन? तहव्वुर राणा के खिलाफ लड़ेंगे केस
X

 Dayan Krishnan, Senior Advocate (Photo: Social Media)

Kaun Hai Dayan Krishnan: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा भारत ले आया गया है और अब बारी है उस पर मुकदमा चलाने और सज़ा देने की। इस काम में सीनियर एडवोकेट दयान कृष्णन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अभियोजन का नेतृत्व करेंगे।

दयान कृष्णन 2010 से राणा के अमेरिका से प्रत्यर्पण की करवाई से जुड़े हुए हैं और उन्होंने इस मामले में अमेरिकी अदालत में भारत की तरफ से जिरह की थी। राणा के खिलाफ केस में जिरह करने के लिए कृष्णन की टीम में विशेष अभियोजक नरेंद्र मान, अधिवक्ता संजीवी शेषाद्रि और श्रीधर काले भी शामिल होंगे।

- दयान कृष्णन देश के टॉप क्रिमिनल वकीलों में से एक हैं। वे सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट हैं।

- उन्होंने 1993 में भारत की पहली नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था। वे यूनिवर्सिटी के पहले बैच में शामिल थे।

- कृष्णन ने 1999 में अपनी खुद की प्रक्टिस शुरू की। उन्होंने 2001 के संसद हमले और कावेरी नदी जल विवाद सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों पर काम किया है। उन्होंने 1999 के न्यायमूर्ति जेएस वर्मा आयोग के साथ भी काम किया।

- कृष्णन दिसंबर 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में विशेष सरकारी अभियोजक थे। वह केंद्र सरकार, एनआईए और सीबीआई के लिए पेश हुए थे। वे कथित डीडीए घोटाले में सीबीआई के वकील थे।

- केंद्र सरकार ने 26/11 के मुकदमे के लिए अधिवक्ता नरेंद्र मान को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story