×

नीदरलैंड का डोनाल्ड ट्रंप: मुस्लिम देशों को चिढ़ाते हुए नूपुर शर्मा का किया समर्थन, कौन हैं गीर्ट विल्डर्स

Donald Trump of Netherlands: डच सांसद गीर्ट विल्डर्स ने अरब मुस्लिम देशों को चिढ़ाते हुए नूपुर शर्मा को अपना समर्थन दिया, उनकी बातों को जायज ठहराया। गीर्ट विल्डर्स इसके बाद से सुर्खियों में हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 8 Jun 2022 10:07 PM IST
Who is Geert Wilders, who is called Donald Trump of Netherlands
X

गीर्ट विल्डर्स: Photo - Social Media

Donald Trump of Netherlands: पैगंबर मोहम्मद पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व नेत्री नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादास्पद बयान पर इस्लामिक देशों से कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है। कई मुस्लिम देशों में तो भारतीय उत्पादों के बहिष्कार तक पर बात जा चुकी है। इस पूरे एपिसोड की मुख्य किरदार नूपुर शर्मा खास तौर पर मुस्लिम देशों और कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों (Islamic organizations) के निशाने पर हैं। ऐसे समय में जब देश-विदेश से नूपुर को केवल आलोचनाएं मिल रही थी, तब नीदरलैंड से उनके समर्थन में एक आवाज आई। डच सांसद गीर्ट विल्डर्स ने अरब मुस्लिम देशों को चिढ़ाते हुए नूपुर शर्मा को अपना समर्थन दिया और उनकी बातों को जायज ठहराया।

गीर्ट विल्डर्स इसके बाद से सुर्खियों में हैं। खासकर भारतीय मीडिया में उन्हें काफी जगह मिल रही है। लोगों के जेहन में उन्हें जानने की उत्सुकता बढ़ गई है, तो आइए जानते हैं कि गीर्ट विल्डर्स कौन हैं

हालिया समय में यूरोप के कई देशों में दक्षिणपंथी नेताओं का उभार हुआ है। कई देशों में ये सत्ता तक भी पहुंचने में कामयाब रहे और कई देशों में ये सत्ता के मजबूत दावेदार है। जर्मनी और फ्रांस में हुए चुनाव इसके उदाहरण हैं। गीर्ट विल्डर्स की पहचान भी यूरोप में ऐसी ही है। वह नीदरलैंड और पूरे यूरोप में धूर दक्षिणपंथी नेता के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं। यूरोप के अन्य राइट विंग लीडरों की तरह वह भी मुसलमानों के कट्टर आलोचक और ईयू के विरोधी हैं। गीर्ट विल्डर्स का जन्म 6 सितंबर 1963 को हुआ था। वह नीदरलैंड का तीसरा सबसे बड़ा सियासी दल पार्टी फॉर फ्रीडम के फाउंडर हैं। 1998 से वह लगातार नीदरलैंड की संसद के लिए चुने जाते रहे हैं।

नूपुर शर्मा- गीर्ट विल्डर्स: Photo - Social Media

मुसलमानों से सख्त नफरत

यूरोप के दक्षिणपंथी नेताओं (Europe's right wing leaders) में मुस्लिमों के खिलाफ नफरत में जबरदस्त इजाफा देखा गया है। हाल के समय में यूरोप में ऐसी कई घटनाएं हो भी चुकी हैं, जिनका मकसद मुसलमानों की भावनाओं को आहत करना था। गीर्ट विल्डर्स वेस्ट के उन राइट विंग नेताओं में गिने जाते हैं, जिसने सबसे अधिक मुसलमानों के खिलाफ बोला है। डच सांसद आए दिन मुस्लिमों के खिलाफ कुछ न कुछ बयान देते रहते हैं। उनका पूरा ट्वीटर इससे भरा पड़ा है। उन्होंने अपने देश में बैन इस्लाम अभियान भी चलाया था, जिसके तहत उन्होंने मस्जिदों को बंद करने की मांग की थी।

2017 में उन्होंने मुसलमानों की पवित्र किताब कुरान पर बैन लगाने की मांग कर की थी। उन्होंने कुरान की तुलना जर्मन तानाशाह हिटलर (German dictator Hitler) की आत्मकथा मीन काम्फ से कर दी थी। गिर्ट ने 2012 में 'मार्क्ड फॉर डेथ: इस्लाम्स वॉर अगेंस्ट द वेस्ट एंड मी' नाम की किताब लिखी। इसमें इस्लाम की आलोचना करने वालों के खिलाफ मुकदमा, धमकी और हिंसा की बातें लिखी गईं थी। इन्हीं सब वजहों से गीर्ट विल्डर्स लगातार मुस्लिम कट्टरपंथी और आतंकी संगठऩों के निशाने पर रहते हैं।

इजरायल से प्रभावित

नीदरलैंड के दक्षिणपंथी नेता गीर्ट विल्डर्स के बारे में कहा जाता है कि उनकी विचाराधार का दक्षिणपंथ की तरफ झुकाव का इजरायल कनेक्शन है। बताया जाता है कि जवानी के दिनों में वह इजरायल और मिडिल ईस्ट के देशों में भ्रमण करने गए थे। गीर्ट इजरायल की राजनीतिक व्यवस्था से काफी प्रभावित हुए। जबकि इसी दौरान जब वह मिडिल ईस्ट के देशों में गए तो उन्हें वहां की अलोकतांत्रिक व्यवस्था रास नहीं आई। गीर्ट विल्डर्स इजरायली लोगों के अंदर व्यापत देश के लिए एकजुटता की विशेष भावना और आतंकवादियों के खिलाफ उनके विचारों के प्रशंसक बन गए।

गीर्ट विल्डर्स: Photo - Social Media

मस्जिदों को लेकर गीर्ट विल्डर्स की राय (Geert Wilder's opinion about mosques)

2008 में एक ब्रिटिश अखबार से बात करते हुए गीर्ट विल्डर्स (Geert Wilder) ने कहा था, मैं मुस्लिमों से नफरत नहीं करता हूं। मैं उनकी किताबों और उनके विचारधारा से नफरत करता हूं। यूरोप में ही 6 हजार मस्जिदें हैं, जो कट्टरता के प्रतीक हैं।

नीदरलैंड के ट्रंप

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) अपने मुस्लिम विरोधी और प्रवासी विरोधी बयानों के लिए जाने जाते थे। डच सांसद गीर्ट विल्डर्स की भाषा भी कुछ ऐसी ही है। उनके आक्रमक बयान और ट्वीट्स के चलते ट्वीटर ने ट्रंप की तरह गीर्ट को भी अस्थाई रूप से प्रतिबंधित कर दिया था। डच सांसद के बाल भी ट्रंप की ही तरह ब्लॉन्ड हैं और वह अप्रवासियों खासकर मुस्लिमों के प्रति आक्रामक रुख दिखाते हैं। यही वजह है कि नीदरलैंड में उनके विरोधी उन्हें नीदरलैंड का डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story