×

IFS Nidhi Tiwari: कौन हैं निधि तिवारी, जो बनीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी

IFS Nidhi Tiwari: निधि तिवारी साल 2014 बैच की भारतीय विदेष सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद की रहने वाली हैं। वह साल 2013 में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएफएस अधिकारी बनी थीं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 31 March 2025 1:47 PM IST
ifs nidhi tiwari
X
ifs nidhi tiwari

IFS Nidhi Tiwari: भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने निधि तिवारी की नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले भी निधि तिवारी पीएमओ में ही डिप्टी सेकेट्ररी पद की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। अब उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्ति मिली है।

डिप्टी सेकेट्ररी पद पर रहते हुए सराहनीय कार्यो को देखते हुए उन्हें पदोन्नति दी गयी है। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। निधि तिवारी पे मैट्रिक्स लेवल 12 पर बतौर प्राइवेट सेक्रेटरी कार्य करेंगी। वह इस पद पर अगले आदेष तक नियुक्त रहेगीं। आईएफएस निधि तिवारी को पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी बनाने के पीछे महिला सशक्तिकरण का संदेश भी है। इसके अलावा निधि यूपी के वाराणसी जिले से ताल्लुक रखती हैं जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है।

कौन है आईएफएस निधि तिवारी

निधि तिवारी साल 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद की रहने वाली हैं। वह साल 2013 में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएफएस अधिकारी बनी थीं। आईएफएस बनने से पहले निधि वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत थीं। उन्होंने नौकरी के साथ ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की थी। 2022 में निधि तिवारी को पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर नियुक्ति दी गयी थी। इससे पहले निधि विदेश मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों का कार्यभार देख रही थीं।

डिप्टी सेक्रेटरी रहते हुए निधि तिवारी ने ‘विदेश और सुरक्षा’ वर्टिकल में काम किया, जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करता है। इस दौरान आईएफएस निधि तिवारी ने विदेश मामलों, परमाणु ऊर्जा, सुरक्षा मामलों और राजस्थान राज्य से संबंधित मुद्दों पर विशेष रूप से ध्यान दिया। बतौर पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी बनने के बाद निधि तिवारी की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। वह पीएम मोदी के कार्यक्रमों का समन्वयन, सरकारी विभागों के साथ संपर्क और बैठकों के आयोजन से संबंधित सभी कार्यों को देखेगीं।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story