TRENDING TAGS :
अयोध्या मामले पर तारीख पर तारीख के बीच जस्टिस ललित के बारे में भी जानिए
अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में आज सुनवाई होनी थी। देश और दुनिया की करोड़ों आखें टीवी टिकी हुई थीं। लेकिन सुनवाई शुरू होने के बाद ही एक बार फिर तारीख दे दी गई। सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कहा कि जस्टिस यू यू ललित वर्ष 1994 में यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के वकील रह चुके हैं।
नई दिल्लीः अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में आज सुनवाई होनी थी। देश और दुनिया की करोड़ों आखें टीवी टिकी हुई थीं। लेकिन सुनवाई शुरू होने के बाद ही एक बार फिर तारीख दे दी गई। सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कहा कि जस्टिस यू यू ललित वर्ष 1994 में यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के वकील रह चुके हैं। इस सवाल के बाद चीफ जस्टिस ने जजों के साथ बात की और इसके बाद ललित ने इस अहम सुनवाई से अपने आप को अलग कर लिया।
ये भी देखें : मैं अयोध्या हूं! सुनवाई से पहले जानिए मेरी कही-अनकही कहानी
अब आप भी जानिए जस्टिस यू यू ललित के बारे में
ललित सुप्रीम कोर्ट के छठे ऐसे वकील हैं। जो सीधे सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त हुए हैं। 13 अगस्त 2014 को यूयू ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में कार्यभार संभाला। आपको बता दें, पूर्व सीजेआई आरएम लोढ़ा के नेतृत्व वाले कोलेजियम ने उन्हें नामित किया। ललित 22 नवंबर 2022 को रिटायर होंगे, ऐसी उम्मीद है कि ललित 74 दिन के लिए चीफ जस्टिस बन सकते हैं।
ललित के पिता जस्टिस यू।आर। ललित दिल्ली हाईकोर्ट के जज थे। यू आर बॉम्बे हाई कोर्ट के एडिशनल जज भी रहे हैं।
ये भी देखें :अयोध्या केस पर 29 जनवरी तक टल गई सुनवाई, जस्टिस ललित मामले से हटे
यूयू ने वर्ष 1983 में वकालत शुरू की।
1986 में सुप्रीम कोर्ट में वकालत शुरु की।
1986 से 1992 तक सोली सोरबजी के साथ काम किया।
29 अप्रैल 2004 को यूयू सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील बने।
जस्टिस जीएस सिंघवी और जस्टिस एके गांगुली की बेंच ने 2011 में यूयू को टूजी स्पेक्ट्रम से जुड़े मामलों में सीबीआई की ओर से स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर अप्वाइंट किया।