TRENDING TAGS :
PV Sindhu Husband: पीवी सिंधू 22 दिसंबर को उदयपुर में लेंगी सात फेरे, जानिए कौन है दूल्हा?
PV Sindhu Husband: 22 दिसंबर को पीवी सिंधू और वेंकट दत्ता साई की शादी होगी और 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा। जिसमें खेल, बॉलीवुड और राजनीति जगत के कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
PV Sindhu husband: बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू जल्द ही सात फेरों के बंधन में बंधने जा रही हैं। वह उदयपुर में 22 दिसंबर को हैदराबाद के वेंकट दत्ता साई के साथ विवाह करने जा रही है। 22 दिसंबर को पीवी सिंधू और वेंकट दत्ता साई की शादी होगी और 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा। जिसमें खेल, बॉलीवुड और राजनीति जगत के कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। शादी के कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू हो जायेंगे। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू के पिता पीवी रमन ने बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे को काफी दिनों से जानते हैं। सिंधू की जनवरी से अगले सीजन के लिए ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। ऐसे में दोनों परिवारों ने यह निर्णय लिया है कि 22 दिसंबर को दोनों का विवाह कर दिया जाए।
कौन हैं वेंकट दत्ता साईं
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू के होने वाले पति वेंकट दत्ता साईं ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइसेंज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया है। वेंकट दत्ता साईं ने साल 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से अपना बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद वेंकट ने बैंगलोर से इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी से डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर्स किया है। डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर्स करने के बाद वेंकट दत्ता ने जेएसडब्ल्यू के साथ इंटर्न व इन-हाउस कंसलटेंट के रूप में कार्य किया। साल 2019 से वेंकट दत्ता साई सोर एप्पल एसेट मैनेजमेंट में प्रबंध निदेशक के पद पर काम कर रहे हैं। वहीं पोसीडेक्स में वह कार्यकारी निदेशक भी हैं।
पीवी सिंधू की कुल कमाई
पीवी सिंधू के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई अपना अधिकतर समय जॉब में ही बिताते हैं। वहीं दिसंबर 2023 तक पीवी सिंधु की कुल संपत्ति फोर्ब्स द्वारा 7.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई गई थी। जोकि लगभग 59 करोड़ रुपये है।
पीपी सिंधू का करियर
दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू भारत के सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं। सिंधू ने पांच बार विश्व चैंपियनशिप रह चुकी हैं। जिसमें साल 2019 का गोल्ड मेडल भी शामिल है। इसके अलावा पीवी सिंधू रियो और टोक्यो ओलंपिक्स में दो मेडल जीत चुकी हैं। साल 2017 में पीवी सिंधू ने अपने खेल करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर विश्व रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया था।