×

IAS Gyanesh Kumar: कौन हैं देश के नये मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, यूपी से है खास कनेक्शन

IAS Gyanesh Kumar: भारत के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेष कुमार गुप्ता उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के रहने वाले हैं। उनके पिता डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए।

Shishumanjali kharwar
Published on: 18 Feb 2025 11:48 AM IST
IAS Gyanesh Kumar: कौन हैं देश के नये मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, यूपी से है खास कनेक्शन
X

IAS Gyanesh Kumar: देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता होंगे। वह राजीव कुमार की जगह लेंगे। इसके साथ ही हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त पद पर ज्ञानेश कुमार गुप्ता के नाम पर मुहर लगायी गयी। ज्ञानेश कुमार गुप्ता का कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक होगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त पद पर रहते हुए ज्ञानेश कुमार गुप्ता पर 22 राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने की जिम्मेदारी होगी। जिसमें सबसे पहली परीक्षा बिहार विधानसभा चुनाव में होगी। बिहार में साल 2025 के अंतिम में विधानसभा चुनाव होने है जोकि ज्ञानेश कुमार के लिए बेहद अहम होगी। इसके साथ ही ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव भी होगा। आइए जानते हैं देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के बारे में।

कौन हैं मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार

भारत के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के रहने वाले हैं। उनके पिता डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए। उनके परिवार के अधिकतर सदस्य चिकित्सक हैं। उनकी शिक्षा-दीक्षा लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और कानपुर में हुई है। ज्ञानेश कुमार बचपन से ही पढ़ाई में बेहद होशियार थे। वाराणसी के क्वींस कॉलेज के वह टॉपर रहे। इसके साथ ही 12वीं की पढ़ाई उन्होंने लखनऊ के काल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज से की।

इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। पढ़ाई पूरी करने वह सिविल सर्विस की तैयारी करने के लिए दिल्ली चले गये। जहां उन्होंने डुडको में जॉब भी की। 1988 में अपनी मेहनत और लगन के दम पर सिविल सर्विस की परीक्षा को क्रेक किया और केरल कैडर के आईएएस अधिकारी बन गये।

उनकी पहली तैनाती तिरूवनंतपुरम के जिलाधिकारी के तौर पर हुई थी। ज्ञानेश कुमार ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इकॉनोमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएषन भी किया है। 2007 से 2012 तक यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान उन्होंने रक्षा मंत्रालय में संयुक्त रक्षा सचिव की जिम्मेदारी संभाली। 2014 में वह केरल सरकार के दिल्ली में रेजिडेंट कमिशनर भी रह चुके हैं।

ज्ञानेश की एक बेटी आईएएस तो दूसरी हैं आईआरएस

ज्ञानेश कुमार गुप्ता की बड़ी बेटी मेधा रूपम 2014 बैच की यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी है। वर्तमान में वह कासगंज की डीएम हैं। वहीं उनके पति मनीष बंसल भी आईएएस अधिकारी हैं। उनकी छोटी बेटी अभिश्री आईआरएस अफसर हैं और उनके पति अक्षय लाबरू आईएएस अधिकारी हैं। वहीं ज्ञानेश कुमार के बेटे अरनव अभी पढ़ाई कर रहे हैं। ज्ञानेश कुमार के भाई मनीष कुमार आईआरएस अफसर हैं। वहीं उनकी बहन रोली इंदौर में एक विद्यालय चलाती हैं। उनके पति उपेंद्र जैन आईपीएस अधिकार है। ज्ञानेश कुमार गुप्ता पिछले साल जनवरी में सहकारिता मंत्रालय में सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story