TRENDING TAGS :
India News: कौन हैं केंद्रीय मंत्री संजय सेठ? जिन्हें धमकी भरा मैसेज भेज मांगी गई 50 लाख की रंगदारी
India News: संजय सेठ रांची से बीजेपी के सांसद हैं। यह धमकी उनके मोबाइल पर एक मैसेज के जरिए भेजी गई है। पुलिस की शुरुआती जांच में धमकी भेजने वाले का मोबाइल रांची के कांके इलाके का बताया जा रहा है।
India News:अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आम आदमी की बात तो छोड़ दीजिए अपराधी इस तरह बेखौफ हैं कि वे नेताओं और केंद्रीय मंत्री तक को धमकी दे डाल रहे हैं। अभी पुर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी देने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को 50 लाख रुपये की रंगदारी के लिए धमकी दे डाली गई। संजय सेठ झारखंड के रांची से बीजेपी के सांसद हैं।
यह धमकी शुक्रवार शाम उनके मोबाइल पर एक मैसेज के जरिए भेजी गई है। दिल्ली और झारखंड की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अपराधियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस की शुरुआती जांच में धमकी भेजने वाले का मोबाइल रांची के कांके इलाके का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन में करीब चार बजे संजय सेठ के मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिसमें 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। सेठ ने तत्काल इसकी सूचना दिल्ली के डीसीपी को दी। डीसीपी ने उनसे मुलाकात भी की और इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। वहीं झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को भी इस बारे में बताया गया। संजय सेठ ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा, शुक्रवार शाम को मेरे मोबाइल फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का धमकी भरा मैसेज आया। सेठ ने कहा, उन्होंने इस बारे में शाम को ही दिल्ली के डीसीपी को सूचना दे दी थी। डीसीपी ने उनसे मुलाकात की और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस की शुरुआत जांच में सामने आया कि जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज भेजा गया था वह रांची के कांके इलाके का है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। झारखंड पुलिस दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है। संजय सेठ रांची से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।