जानिए कौन है पाक कब्जे में बंद भारतीय सैनिक, सदमे से हुई नानी की मौत

aman
By aman
Published on: 30 Sep 2016 10:33 AM GMT
जानिए कौन है पाक कब्जे में बंद भारतीय सैनिक, सदमे से हुई नानी की मौत
X
चंदू बाबूलाल

नई दिल्ली: गलती से लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार कर पाकिस्तान पहुंचे भारतीय सैनिक का नाम चंदू बाबूलाल चौहान है। वो 37वीं राष्ट्रीय रायफल के जवान हैं। भारत उन्हें छुड़ाने के लिए हरसंभव राजनयिक और कूटनीतिक कोशिशें कर रहा है। इस बीच खबर आई है कि उनके पाकिस्तान के कब्जे में होने की सूचना मिलते ही उनकी नानी लीलाबाई चिंदा पाटील की गुरुवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई।

ये भी पढ़ें ...गलती से LoC पार कर गया भारतीय जवान, PAK सेना ने किया अरेस्‍ट, राजनाथ बोले-बचाएंगे जान

जानिए कौन हैं चंदू बाबूलाल?

-जानकारी के अनुसार चंदू बाबूलाल (23 वर्ष) महाराष्ट्र के धुले जिले के वोरबीर गांव के रहनेवाले हैं।

-वह 37वीं राष्ट्रीय रायफल के जवान हैं।

-उनके पिता का नाम बाशन चौहान है।

-चंदू बाबूलाल के भाई भी सेना में। उनकी तैनाती इस वक़्त गुजरात में तैनात हैं। }

-गौरतलब है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह खुद चंदू बाबूलाल चौहान की रिहाई के लिए कोशिशों में जुटे हैं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें बाबूलाल से जुड़ी पूरी बात ...

नहीं था सर्जिकल स्ट्राइक का हिस्सा

-बताया जा रहा है कि चंदू बाबूलाल उस टीम का हिस्सा नहीं थे, जिसने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किया।

-इस कार्रवाई में भारतीय सैनिकों ने 50 आतंकियों को मार गिराया।

-पाकिस्तानी राजनयिक सूत्रों ने एक अंग्रेजी अख़बार से बातचीत में कहा कि चंदू बाबूलाल को पाक सैनिकों ने मानकोट के पश्चिम में झंडरूट से पकड़ा था।

-उसे अब सेना के हेटक्वार्टर नियाकल में रखा गया है।

ये भी पढ़ें ...राहुल ने की मोदी की तारीफ, कहा- पहली बार लिया PM वाला एक्शन, मैं हूं आपके साथ

ये कहा पाक मीडिया ने

-गौरतलब है कि गुरुवार को पाक मीडिया में यह खबरें जोर-शोर से चल रही थी कि चंदू बाबूलाल इस ऑपरेशन में शामिल थे।

-भारतीय सेना ने इससे इनकार किया था।

क्या था सर्जिकल स्ट्राइक?

-उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने बुधवार देर रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह कर दिए।

-स्पेशल फोर्सेज के कमांडो ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देते हुए पीओके में आतंकियों के 7 कैंप तबाह कर दिए।

-करीब 4 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में 50 आतंकी मारे गए।

-आतंकियों को बचाने के चक्कर में 2 पाकिस्तानी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है।

ये भी पढ़ें ...#SurgicalStrike पर बौखलाया पाक: BSF पोस्ट पर फायरिंग, भारतीय सेना ‘Alert’

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story