×

किसने बोला प्रशांत किशोर के संगठन का जदयू से कोई लेना-देना नहीं?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यहां स्थित आवास पर रविवार को आयोजित जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता के. सी. त्यागी ने कहा कि किशोर के संगठन से उनकी पार्टी का कोई भी लेना देना नहीं है।

Roshni Khan
Published on: 10 Jun 2019 3:59 AM GMT
किसने बोला प्रशांत किशोर के संगठन का जदयू से कोई लेना-देना नहीं?
X

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ जदयू ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के संगठन इंडियन पॉलीटिकल एक्शन कमेटी (आईपैक) के पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करने की चर्चा के बीच रविवार को स्पष्ट किया कि किशोर के संगठन से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

ये भी देंखे:चेकअप के बाद मुलायम सिंह यादव को अस्पताल से मिली छुट्टी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यहां स्थित आवास पर रविवार को आयोजित जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता के. सी. त्यागी ने कहा कि किशोर के संगठन से उनकी पार्टी का कोई भी लेना देना नहीं है।

ये भी देंखे:इटावा: राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत

यह पूछे जाने पर कि क्या किशोर ने अपने संगठन द्वारा तृणमूल कांग्रेस की मदद करने से जुड़े मुद्दे के बारे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के समक्ष स्थिति स्पष्ट कर दी है, त्यागी ने कहा, "किशोर ने नीतीश कुमार जी के साथ इस मुद्दे पर बात की थी और मामला अब समाप्त हो गया है।"

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story