×

जानिए बॉलीवुड की इन 49 हस्तियों ने क्यों लिखा पीएम मोदी का लेटर

देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ रही है। इन बढ़ती घटनाओं को लेकर फिल्मी जगत की 49 हस्तियों ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। पीएम को लिखें पत्र में देशभर में भीड़ से लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर गहन चिंता व्यक्त की है।

Vidushi Mishra
Published on: 24 July 2019 1:05 PM IST
जानिए बॉलीवुड की इन 49 हस्तियों ने क्यों लिखा पीएम मोदी का लेटर
X
मॉब लिंचिंग पर पीएम को पत्र

नई दिल्ली : देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ रही है। इन बढ़ती घटनाओं को लेकर फिल्मी जगत की 49 हस्तियों ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। पीएम को लिखें पत्र में देशभर में भीड़ से लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर गहन चिंता व्यक्त की है।

यह भी देखें... पाकिस्तान में 40 आतंकवादी समूह सक्रिय थे: पाकिस्तानी पीएम इमरान खान

पीएम मोदी को लिखे पत्र में मणिरत्नम, अदूर गोपालकृष्णन, रामचंद्र गुहा, अनुराग कश्यप जैसी बड़ी-बड़ी हस्तियों के हस्ताक्षर भी हैं। जिन्होनें पीएम मोदी से देश में एक ऐसा माहौल बनाने की मांग की है, जहां असंतोष को कुचला नहीं जाए। ताकि देश एक मजबूत राष्ट्र बने सकें।

पत्र में आगे ये भी लिखा गया- अफसोस है कि जय श्री राम आज एक भड़काऊ युद्ध बन गया है, राम बहुसंख्यक समुदाय के लिए पवित्र हैं, राम का नाम लेना बंद कर दें। अत्याचार की 840 घटनाएं दलित के खिलाफ हुईं।

यह भी देखें... मनचलों हो जाओ सावधान फिर आ रहा है एंटी रोमियो स्क्वायड



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story