×

स्मृति ईरानी को छोटी-छोटी बातों पर इतना गुस्सा क्यों आता है?

aman
By aman
Published on: 27 Sept 2017 6:23 PM IST
स्मृति ईरानी को छोटी-छोटी बातों पर इतना गुस्सा क्यों आता है?
X

लखनऊ: पीएम और सीएम समय के अभाव में योजनाओं की जानकारी के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग करते रहे हैं। लेकिन अब ये शौक आजकल केंद्रीय मंत्रियों को भी लग गया है।

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार (27 सितंबर) को बुनकरों के लिए लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग की, जिसमें सभी जिलाधिकारियों को बुलाया गया था। लेकिन जिलाधिकारियों ने उनके इस कार्यक्रम को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। किसी जिले से उपजिलाधिकारी आए तो किसी जिले से उससे भी नीचे के अधिकारी।

ये भी पढ़ें ...बीजेपी के शाह पहुंचे राज्यसभा, स्मृति ईरानी ने संस्कृत में ली शपथ

...और चढ़ गया मैडम का पारा

बस इसी बात को लेकर मैडम का पारा सातवें आसमान पर चला गया। वो बिफर गईं, कि जिलाधिकारी क्यों नहीं आए। उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों से कहा, कि उन जिलों के अधिकारी के नाम नोट करें जो यहां नहीं आए हैं। सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिलाधिकारियों पर कपड़ा मंत्री क्या कार्रवाई कर सकती हैं, इसे तो वो ही जानें।

ये भी पढ़ें ...फिर बढ़ा स्मृति ईरानी का कद, सौंपा गया सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का काम

यूपी के छह जिलों का चुनाव

कपड़ा मंत्रालय ने यूपी के छह जिलों समेत देश के अन्य राज्यों से जिलों का चुनाव किया, जहां बुनकर आबादी ज्यादा है। यूपी के भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी में बुनकर काफी संख्या में हैं। भदोही, मिर्जापुर में कालीन का निर्माण होता है तो वाराणसी, बनारसी साड़ी के लिए मशहूर है। कुछ इधर-उधर की बात के बाद वीडियो कांफ्रेंसिग खत्म हो गई।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story