TRENDING TAGS :
Delhi: सीएम केजरीवाल से कल जेल में नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पार्टी नेता आतिशी की मीटिंग फिक्स
Delhi CM Arvind Kejriwal: तिहार जेल प्रशासन ने सुनीता केजरीवाल को जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री व अपने पति अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की इजाजत नहीं दी है।
Delhi: तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुनीता केजरीवाल को जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री व अपने पति अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की इजाजत नहीं दी है। जानकारी के अनुसार, सुनीता कल यानी 29 अप्रैल को दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल जाने वाली थीं। सूत्रों के अनुसार, कल आप नेता आतिशी को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने जेल आना है, जिसका समय दोपहर 12:30 का तय है। जेल प्रशासन के अनुसार, एक हफ्ते पहले यह मीटिंग फिक्स की गई थी। इसलिए सुनीता केजरीवाल को कल अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजात नहीं दी गई।
एक हफ्ते में 2 मुलाकात की इजाजत होती है
तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि पहले से तय की गई दो मीटिंग हो जाने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत दी जाएगी। यानी सुनीता केजरीवाल मंगलवार के बाद अपने पति से मिल सकेंगी। जेल मैनुअल के अनुसार, जेल में एक हफ्ते में 2 मुलाकात की इजाजत होती है। जेल मैनुअल सबके लिए लागू है, चाहे कोई आम हो या खास।
सुनीता केजरीवाल का नाम मेल किया गया था
आम आदमी पार्टी के सूत्रों के अनुसार, कल यानी सोमवार को पार्टी नेता आतिशी को मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने की इजाजत मिली हुई है। जेल नियमों के अनुसार, हफ्ते में दो मुलाकात ही हो सकती है और हर एक मुलाकात में दो लोग रह सकते हैं। इसी को देखते हुए कल आतिशी के साथ सुनीता केजरीवाल का नाम भी मेल के जरिए तिहाड़ जेल प्रशासन को भेजा गया था। लेकिन उनके तरफ से सुनीता केजरीवाल की मुलाकात रोक दी गई, अब सिर्फ आतिशी ही दिल्ली के सीएम से मिल सकेंगी। बता दें, अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार किया था।