×

दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा तो विरोध प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी

Rishi
Published on: 3 Oct 2017 4:31 PM IST
दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा तो विरोध प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी
X

नई दिल्ली : आम आदमी पर्टी (आप) के विधायकों ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के कार्यकारी निदेशक विकास कुमार से मुलाकात की और कहा कि अगर मेट्रो के किराए में वृद्धि हुई तो उन्हें विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो का किराया इस साल दूसरी बार 10 अक्टूबर से बढ़ाया जाना है।

इससे पहले डीएमआरसी ने इसी साल मई में किराया बढ़ाया था। उस समय न्यूनतम किराया आठ रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये, जबकि अधिकतम किराया 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया था।

ये भी देखें: केजरीवाल फार्मासिस्टों की नियुक्ति को मंजूरी देने का LG से करेंगे आग्रह

प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें किराया न बढ़ाने का डीएमआरसी से आग्रह किया गया है और कहा गया है कि किराया वृद्धि किराया निर्धारण समिति (एफएफसी) की सिफारिश का उल्लंघन होगा। एफएफसी की सिफारिश में कहा गया है कि दो किराया वृद्धि में एक साल का अंतर होगा।

ये भी देखें: कंगना के बारे में डायरेक्टर अनुराग बासु बोले- चिंगारी दिखी थी उसमें पर…

प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे आम आदमी पार्टी के विधायक संजय झा ने कहा कि मेट्रो किराया बढ़ने से सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ेगी।

झा ने कहा कि डीएमआरसी को राजस्व बढ़ाने के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करना चाहिए और उन्होंने कहा कि मई में किराया बढ़ने के बाद से मेट्रो यात्रियों की संख्या घटी है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story