×

मोदी के साथ ये महिला: साथ रहती है 'साए' की तरह, आखिर कौन है..

क्या आपने कभी गौर किया है कि विदेशी दौरे पर पीएम मोदी के साथ अक्सर एक महिला होती है, जोकि उनके साथ साये की रहती है? अगर नहीं गौर किया है, तो आगे जरूर करना। तो आइए आपको बताते है कि आखिर कौन है ये महिला...

Shivakant Shukla
Published on: 20 Jan 2020 5:06 PM IST
मोदी के साथ ये महिला: साथ रहती है साए की तरह, आखिर कौन है..
X

नई दिल्ली: 2014 में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की सत्ता संभाली। जिसके बाद से प्रधानमंत्री मोदी का विदेश दौरा अक्सर सुर्खियों में रहता है। 2014 से ही पीएम मोदी अक्सर किसी न किसी देश के दौरे पर रहते हैं। दौरे के बीच जो खास बात है वह ये है कि हर विदेशी दौरे में उनके साथ एक महिला भी रहती है। हैरान हो गए ना! तो आइए आपको बताते हैं इस महिला के बारे में...

बता दें कि पीएम मोदी अपने विदेशी दौरों की वजह से कई बार उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करने को मिलता है। पीएम मोदी के आलोचक कहते हैं कि उनका आधा से ज्यादा समय तो विदेश में गुजरता है।

ये भी पढ़ें—मुस्लिमों देश में भगवान गणेश: नोट पर हैं इनकी तस्वीर, जानें इसके बारे में

क्या आपने कभी गौर किया है कि विदेशी दौरे पर पीएम मोदी के साथ अक्सर एक महिला होती है, जोकि उनके साथ साये की रहती है? अगर नहीं गौर किया है, तो आगे जरूर करना। तो आइए आपको बताते है कि आखिर कौन है ये महिला...

आखिर ये महिला है कौन?

अब जाहिर सी बात है कि देश के प्रधानमंत्री के साथ कोई सामान्य महिला तो रह नहीं सकती, जरूर महिला के पास कोई खास पद होगा? दरअसल, इनका नाम गुरदीप कौर चावला है। यह एक अनुवादक ट्रांसलेटर है। इनका काम पीएम मोदी के भाषण को अनुवाद करना होता है। जैसाकि हम सभी जानते हैं कि पीएम मोदी विदेश में भी हिंदी को प्रमोट करते हैं, ऐसे में वहां के शीर्ष नेताओं को पीएम मोदी की बात समझाने के लिए इन्हे? रखा गया है।

सभी भाषाओं का है ज्ञान:

इस महिला की खास बात ये है कि इन्हें सभी भाषाओं का बेहतर ज्ञान है, जिसकी वजह से ये एक अच्छी ट्रांसलेटर के रूप में जाना जाता है। बता दें कि गुरदीप एक भारतीय हैं, लेकिन शादी के बाद वो अमेरिका चली गई थी, पर एक बार फिर से वो इंडिया आ चुकी हैं, अब देश में ये पीएम मोदी का ट्रांसलेटर के रूप में नियुक्त हैं।

ये भी पढ़ें—ये प्रोफेसर मल्लिका कौन हैं, जेपी नड्डा से क्या है इनका नाता



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story