×

Horror News: भयानक घटना: चीखती चिल्लाती महिला को 'चुड़ैल' बताकर दो दिन तक पेड़ से बांधकर गर्म लोहे की रॉड से किया प्रताड़ित

Rajasthan news: निर्ममता की पराकाष्ठा को पार करते हुए एक स्वयंभू ओझा और उसके सहयोगियों ने एक 50 वर्षीय महिला को चुड़ैल करार देकर, उसे एक पेड़ से बांध दिया, उसके बाल काट दिए, उसका चेहरा काला कर दिया और उसे दो दिनों तक गर्म लोहे की रॉड से जलाया गया।

Network
Newstrack Network
Published on: 1 Dec 2024 9:18 AM IST (Updated on: 1 Dec 2024 9:31 AM IST)
Seeing a woman alone at home, a young man tore her clothes Attempted rape, tore clothes
X

चीखती चिल्लाती महिला को 'चुड़ैल' बताकर दो दिन तक पेड़ से बांधकर गर्म लोहे की रॉड से किया प्रताड़ित: Photo- Social Media

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले से आ रही एक खबर ने सनसनी फैला दी है। इसे पढ़कर रोंगटे खड़े हो जाएंगे कि आज के 22वीं सदी के भारत में भी ऐसा हो रहा है। ताजा घटना में चीखती चिल्लाती महिला को 'चुड़ैल' बताकर दो दिन तक पेड़ से बांधकर रखा गया और फिर चुड़ैल भगाने के नाम पर गर्म लोहे की रॉड से उसे टार्चर किया जाता रहा।

बताया जा रहा है कि महिला को निर्मम यातना देने का उद्देश्य उसे एक "बुरी आत्मा" से छुटकारा दिलाना था, जिसके बारे में लोगों का मानना था कि वह एक नवविवाहिता को नुकसान पहुंचा रही है जिसकी हाल ही में शादी हुई थी।

निर्ममता की पराकाष्ठा को पार करते हुए एक स्वयंभू ओझा और उसके सहयोगियों ने एक 50 वर्षीय महिला को "डायन" (चुड़ैल) करार देकर, उसे एक पेड़ से बांध दिया, उसके बाल काट दिए, उसका चेहरा काला कर दिया और उसे दो दिनों तक गर्म लोहे की रॉड से जलाया गया। यह घटना राजस्थान के बूंदी जिले में हुई जिसका उद्देश्य उसे बुरी आत्मा से छुटकारा दिलाना बताया गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाहपुरा जिले की निवासी नंदूबाई मीना को हिंडोली पुलिस थाना क्षेत्र के गुडागोकुलपुरा गांव के पास एक स्थानीय देवता के पूजा स्थल पर दो दिनों तक यह क्रूर यातना सहनी पड़ी। यातना का उद्देश्य कथित तौर पर उसे एक "बुरी आत्मा" से छुटकारा दिलाना था, जिसके बारे में माना जाता था कि वह उसके मामा की भतीजी को नुकसान पहुंचा रही थी, जिसकी हाल ही में गांव में शादी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मीना को बचाया और पीड़िता के बयान के आधार पर स्वयंभू ओझा बाबूलाल और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story