×

Delhi News :दिल्ली की महिलाओं को महिला दिवस पर मिला गिफ्ट, अब हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, दिल्ली कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Delhi News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली सरकार महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। सीएम रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली दिल्ली कैबिनेट ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद जरूरतमंद महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे।

Newstrack          -         Network
Published on: 8 March 2025 9:36 AM IST (Updated on: 8 March 2025 1:57 PM IST)
Delhi News :दिल्ली की महिलाओं को महिला दिवस पर मिला गिफ्ट, अब हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, दिल्ली कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
X

Rekha Gupta (Photo: Social Media)

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों में से एक, दिल्ली महिला समृद्धि योजना का शुभारंभ शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया। इस योजना के तहत दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये का भत्ता प्रदान किया जाएगा। योजना का शुभारंभ 8 मार्च को किया गया, जिसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी

आज सुबह 11 बजे दिल्ली कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें इस योजना को मंजूरी दी गई। कैबिनेट बैठक में योजना के दिशा-निर्देशों और पात्रता मानदंडों पर चर्चा हुई। दोपहर में जेएलएन स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां योजना की औपचारिक घोषणा संभव की गई। इस कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनिता श्रीनिवासन, सांसद कमलजीत सहरावत और बांसुरी स्वराज भी शामिल हुये।

महिला सहायता योजना के लिए पंजीकरण आज से शुरू

महिला समृद्धि योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान कुछ लाभार्थियों को प्रतीकात्मक भुगतान भी किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, योजना के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू किया जाएगा।

पात्रता शर्तें क्या होंगी?

✔ महिला दिल्ली की स्थायी निवासी हो।

✔ उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच हो।

✔ वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक न हो।

✔ महिला सरकारी नौकरी या पेंशनभोगी न हो।

✔ पहले से किसी अन्य सरकारी वित्तीय सहायता योजना का लाभ न ले रही हो।

चुनावी वादों पर सियासत गरम

दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद से आप और बीजेपी आमने-सामने हैं। विपक्षी नेता आतिशी ने इस योजना की घोषणा को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि 8 मार्च से महिलाओं के खाते में पैसे आने शुरू हो जाएंगे।

हाल ही में दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान सीएम रेखा गुप्ता और आतिशी के बीच तीखी बहस भी हुई। जब सीएम ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि "हमें आपकी सुरक्षा की चिंता है," तो जवाब में आतिशी ने पलटवार करते हुए कहा, "मैं अपनी सुरक्षा का खुद ध्यान रख सकती हूं, आप दिल्ली की महिलाओं का ध्यान रखें और 2500 रुपये देने का वादा पूरा करें।"

आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी

आप नेता आतिशी ने 7 मार्च को सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर याद दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 31 जनवरी को द्वारका रैली में वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी मिलेगी और 8 मार्च से भुगतान शुरू होगा। उन्होंने कहा, "महिला दिवस आने में सिर्फ एक दिन बचा है, अब देखना यह है कि बीजेपी अपने वादे पर खरी उतरती है या नहीं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी साफ कर दिया है कि "जो वादा हमने किया था, उसे 100% लागू किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के लिए समर्पित दिन है, और उनके खाते में आर्थिक मदद जरूर पहुंचेगी।"

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story