×

मांझी से कम नहीं ये महिलाएं, पहाड़ काट ऐसे बनाया रास्ता, लोग कर रहे तारीफ

इन 250 महिलाओं ने पहाड़ को काटकर एक ऐसा रास्ता बनाया है, जिससे उनके गांव के तालाब में पानी आ सके। 18 महीने की कड़ी मेहनत तब रंग लाई जब उनके काटे गए पहाड़ के रस्ते तालाब में पानी भरने लगा।

Monika
Published on: 27 Sept 2020 7:42 PM IST
मांझी से कम नहीं ये महिलाएं, पहाड़ काट ऐसे बनाया रास्ता, लोग कर रहे तारीफ
X
छतरपुर की महिलाएं

अगर आपके अन्दर कुछ कर गुजरने की चाहत हैं तो आपको फर्क नहीं पड़ेगा की रास्ता कितना कठिन हैं, या सफलता के रास्तें पर चलने पर आपको किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। ऐसी ही मिसार दी है छतरपुर जिले के अंगरोठा गांव की इन महिलाओं ने।

महिलाओं की सफल कोशिश

इन 250 महिलाओं ने पहाड़ को काटकर एक ऐसा रास्ता बनाया है, जिससे उनके गांव के तालाब में पानी आ सके। 18 महीने की कड़ी मेहनत तब रंग लाई जब उनके काटे गए पहाड़ के रस्ते तालाब में पानी भरने लगा। वहीं, एक ग्रामीण ने कहा, 'हमारे गांव में पानी की समस्या है। हमारे गांव की 250 महिलाओं ने तालाब में पानी लाने के लिए ऐसा काम किया।'



ऐसे किया तालाब का निर्माण

तालाब में पाने देख सभी गांव वालों के चहरे फिर से खिल उठे।वह के निवासी का कहना हैं कि पहली वह बारिश का पानी बह कर बिकल जाता था लेकिन अब इस पानी को सहेज कर इन महिलाओं ने गांव की दशा और दिशा दोनों ही बदल दी हैं। 10 साल पहले 40 एकड बुन्देलखंड पैकेज का तहत इस तालाब का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लेकिन इस तालाब में बारिश का पानी ना आने से तालाब सुखा ही रहता था। जिसके बाद इन महिलाओं में मिल कर पहाड़ को काटकर इस 40 एकड तालाब में पानी भर दिया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story