×

पीएम मोदी पर तैयार होगा विश्व का सबसे बड़ा फोटो एलबम, ये है खासियत

Shivakant Shukla
Published on: 21 Oct 2018 10:33 AM IST
पीएम मोदी पर तैयार होगा विश्व का सबसे बड़ा फोटो एलबम, ये है खासियत
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कई बार उनके मंदिर बनाने के मामले सामने आते रहे हैं। इस बार उपलब्धियों और जीवन चरित्र व स्मृतियों पर आधारित एक विशाल आकार ​का एलबम तैयार किया जा रहा है।

एलबम की खासियत

बता दें कि यह एलबम आठ फीट लंबा, चार फीट चौड़ा और खुलने पर 17 फीट का होगा। इसमें कुल 100 पेज होंगे। 400 किलोग्राम वजनी इस एलबम में पांच हजार तस्वीरें होंगी। इसका नाम ‘स्वर्णिम भारत’ रखा गया है।

अवॉर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया ने शनिवार को राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में इसका प्रारूप जारी करते हुए दावा किया है कि यह विश्व का सबसे बड़ा फोटो एलबम होगा। इसका लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स के लिए आवेदन भी किया जा चुका है।

एक्रेलिक शीट के बने होंगे पन्ने

एलबम तैयार होने के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भी आवेदन किया जाएगा। काउंसिल के चेयरमैन ट्रस्टी डॉ. सुभाष भल्ला ने बताया कि एलबम का कवर 10 मिलीमीटर मोटी तथा पन्ने चार मिलीमीटर एक्रेलिक शीट का होगा।

इस पर विनालय प्रिंटिंग का उपयोग करके फोटो प्रदर्शित की जाएंगी। राज्य सभा सदस्य डॉ. अशोक बाजपेयी ने लखनऊ में इसके पहले चार पन्नों का विमोचन किया था।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story