×

सावधानः ये पासवर्ड भूलकर भी न बनाएं, जल्द हो जाएंगे हैक

पासवर्ड को मजबूत बनाने के लिए हमेशा मिक्स्ड कैरेक्टर्स को शामिल करना बेहद जरुरी होता है इससे पासवर्ड हैक होने का खतरा कम रहता है। याद रखे स्पेशल कैरेक्टर को मिलाकर रैंडम पासवर्ड बनाएं ।

Newstrack
Published on: 19 Nov 2020 10:23 PM IST
सावधानः ये पासवर्ड भूलकर भी न बनाएं, जल्द हो जाएंगे हैक
X
सावधानः ये पासवर्ड भूलकर भी न बनाएं, जल्द हो जाएंगे हैक photos (social media)

लखनऊ : देशभर में साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है। अकाउंट को हैक करना लोगों के बाए हाथ का काम हो गया है। इन सबमें सबसे ज्यादा लापरवाही पासवर्ड मैनेजर सॉल्यूशन की देखी जा रही है। आपको बता दें कि दुनियाभर में पासवर्ड देने वाली फर्म nord pass ने 2020 में एक लिस्ट जारी की है। जिसमें इस साल के सबसे ज्यादा खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी की गई है। आपको बता दें कि यह ऐसे पासवर्ड है जिन्हें हैकर बड़ी आसानी से हैक कर लेता है।

पासवर्ड की लिस्ट करता है जारी

nord pass हर साल ऐसे पासवर्ड की लिस्ट जारी करती है जो सबसे ज्यादा आसानी से हैक किए जाते हैं। आपको बता दें कि 2020 में सबसे ज्यादा पॉपुलर पासवर्ड है 12345678, 123456789, 123456 इन पासवर्ड को हैक करना किसी के लिए भी बहुत ही आसान है। nord pass हर साल कमजोर पासवर्ड की एक लिस्ट जारी करता है। यह फर्म 123456 के अलावा picture 1, password जैसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट रहती है।

2020 में रहे यह कमजोर पासवर्ड

nordpass ने 2020 में ऐसे 200 कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी की है। जो लोगों के लिए सबसे ज्यादा कॉमन रहे हैं। आपको बता दें कि हर साल साइबर अटैक के दौरान करोड़ो पासवर्ड की चोरी होती है और हर साल मजबूत पासवर्ड रखने की सलाह दी जाती है। क्योंकि इस कॉमन पासवर्ड को खोलना बेहद ही आसान होता है।

टॉप पर है यह पासवर्ड

nordpass हर साल कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी करता है। आज आपको ऐसे पांच पासवर्ड बताएंगे जो लोगों के लिए काफी कॉमन रहे हैं। इस लिस्ट में टॉप पर है यह पासवर्ड 123456, 12345678, 123456789, picture 1, password है। यह इस साल के सबसे ज्यादा कॉमन पासवर्ड रहे हैं। और इन पासवर्ड के बाद जो है 123123, 1234567890 जैसे पासवर्ड शामिल है। आपको बता दें की 20 अंक तक के पासवर्ड हमेशा कमजोर माने गए है।

पासवर्ड को मजबूत बनाने के लिए हमेशा मिक्स्ड कैरेक्टर्स को शामिल करना बेहद जरुरी होता है इससे पासवर्ड हैक होने का खतरा कम रहता है। याद रखे स्पेशल कैरेक्टर को मिलाकर रैंडम पासवर्ड बनाएं । पासवर्ड को मजबूत बनाएं रखने के लिए पासवर्ड जेनेरेटर टूल का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है।

Newstrack

Newstrack

Next Story