TRENDING TAGS :
कश्मीर: आतंकी हमले में शहीद CRPF अधिकारी साहब शुक्ला को दी गई श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को आतंकवादी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी साहब शुक्ला को रविवार को यहां श्रद्धांजलि दी गई।
कश्मीर: आतंकी हमले में शहीद CRPF अधिकारी साहब शुक्ला को दी गई श्रद्धांजलि
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में शनिवार को आतंकवादी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी साहब शुक्ला को रविवार को यहां श्रद्धांजलि दी गई। सहायक उपनिरीक्षक शुक्ला उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से ताल्लुक रखते थे। उनके परिवार में पत्नी व बच्चे हैं।
शहीद अधिकारी को राज्य के मुख्य सचिव बी.बी. व्यास, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, अर्धसैनिक बलों व पुलिस अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर यहां श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें .... श्रीनगर में आतंकी हमले में गोरखपुर का बेटा शहीद, CM योगी ने जताई शोक संवेदना
आतंकवादियों ने शनिवार को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर पंथा चौक इलाके में सीआरपीएफ के वाहन पर हमला कर दिया था, जिसमें शुक्ला शहीद हो गए।
--आईएएनएस
Next Story