TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ जांच कमेटी बनी, पढ़ें शुरू से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ

Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की है।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 21 Jan 2023 9:36 AM IST
Brij Bhushan Sharan Singh
X

बृजभूषण शरण सिंह  (photo: social media )

Wrestlers Protest: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बुधवार दोपहर से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की प्रमुख मांगों में से एक पर सहमति जताते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की है।

कोर ग्रुप के प्रदर्शनकारियों, विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता विनेश फोगट, दीपक पुनिया और ओलंपिक पोडियम फिनिशर रवि दहिया, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने आईओए के अध्यक्ष पीटी उषा को पत्र लिखकर सिंह और महासंघ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

टॉप खिलाड़ी कमेटी में शामिल

आईओए ने एक बयान में कहा कि उसकी कार्यकारी समिति की बैठक के बाद, "2013 के महिला अधिनियम के यौन उत्पीड़न की रोकथाम के अनुसार" समिति बनाने का निर्णय लिया गया, जो दोनों पक्षों को सुनेगी और जल्द से जल्द रिपोर्ट देगी। ओलंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम, तीरंदाज डोला बनर्जी और पहलवान योगेश्वर दत्त सहित आईओए सदस्यों को जांच पैनल में नामित किया गया था। लेकिन आईओए, खेल मंत्रालय की तरह, बृजभूषण के इस्तीफे और कुश्ती महासंघ के विघटन की मांग पर चुप है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story