×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीएम मोदी कर्म से, तो विहिप धर्म से निपट रहा चीन से, किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

Rishi
Published on: 6 Aug 2017 8:04 PM IST
पीएम मोदी कर्म से, तो विहिप धर्म से निपट रहा चीन से, किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
X

नई दिल्ली : साम्राज्यवादी पड़ोसी देश चीन की बुद्धि-शुद्धि के लिए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने यहां रविवार को यज्ञ का आयोजन किया। संगठन का कहना है कि चीन 'हमारी बिल्ली हमीं को म्याऊं' वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है। दक्षिणी दिल्ली के संत नगर से सटे आस्था कुंज में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन विहिप और आर्य समाज मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। विदुषी विमलेश आर्या के ब्रह्मत्व में पवित्र वेद मंत्रों के साथ आहुतियां दी गईं। साथ ही सीए इंटर मीडिएट परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों- वाणी बंसल व साक्षी थापा का अभिनंदन किया गया।

ये भी देखें:Sri Lanka vs India: सर जडेजा निलंबित, तीसरे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे

इस अवसर पर प्रवचन करते हुए वैदिक विद्वान सेवक जगवानी जी ने तनावमुक्ति के विविध आयामों पर प्रकाश डालते हुए कहा, "प्रभु कृपा से मिले इस मानव चोले में रहकर भी यदि हम शारीरिक या मानसिक तनाव में रहते हैं, तो इसके लिए हम स्वयं ही जिम्मेवार हैं।"

वहीं, विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, "भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ-साथ हमारी सीमाओं में घुसने का बार-बार प्रयास कर रहा चीन हमारे ही धन से हमारे ऊपर हमला करने की धमकी देने का दुस्साहस कर रहा है। हमारी कैलाश मानसरोवर यात्रा में टांग अड़ाने वाले और आतंकियों के पक्षधर चीन को अब सबक सिखाने का समय आ चुका है। भारत के प्रत्येक व्यक्ति को अब कड़ी प्रतिज्ञा कर चीनी वस्तुओं का संपूर्ण बहिष्कार करना होगा।"

ये भी देखें:अमित शाह का राज्यसभा में प्रवेश भाजपा के लिए लाभदायक : जावड़ेकर

उन्होंने कहा, "सन् 1962 के युद्ध में भारत का 43000 वर्ग किलोमीटर भू-भाग हड़पने वाले चीनी की कुद्रष्टि अब अरुणाचल प्रदेश सहित 90,000 वर्ग किलोमीटर पवित्र भूमि पर है। भारत के कुल व्यापार घाटे का 60 प्रतिशत हिस्सा चीन के कारण है। इसने हमारे कुल निर्माण के 24 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा जमा रखा है।"

बंसल ने लोगों को संकल्प दिलाया, "हम चीन की बनी किसी भी वस्तु का प्रयोग नहीं करेंगे, चाहे वह छोटी सी राखी ही क्यों न हो।" यहां उपस्थित बहनों ने भारतीय सूती कलावे से अपने हाथ की बनाई हुई राखी को ही रक्षासूत्र के रूप में प्रयोग कर अपने बहादुर सैनिकों के सम्मान की रक्षा करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह मनीष गुप्ता, सह-नगर कार्यवाह दिनेश अग्रवाल व मंडल कार्यवाह प्रकाश मिश्र, विहिप के सह-जिला मंत्री संजय सिकरिया व आर्यसमाज संतनगर के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सूद, योगाचार्या जुनाली दत्ता के अलावा कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने यज्ञ में आहुतियां दीं।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story