TRENDING TAGS :
जेटली से इस्तीफा मांग सकता है देश : बता रहे हैं यशवंत सिन्हा
अहमदाबाद : बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने नोटबंदी और जीएसटी को पूरी तरह से विफल बताया है। सिन्हा ने कहा कि देश वित्तमंत्री अरुण जेटली के दो कदमों की वजह से अर्थव्यवस्था में आई मंदी के कारण उनसे इस्तीफे की मांग कर सकता है। उन्होंने दावा किया कि देश की अर्थव्यवस्था की चिंताजनक स्थिति के बारे में बात करने की अत्यधिक जरूरत है।
यशवंत गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वह कांग्रेस समर्थित लोकशाही बचाओ आंदोलन द्वारा आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस में भारतीय अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी व जीएसटी के प्रभाव के बारे में बात कर रहे थे।
ये भी देखें:यशवंत ने PM मोदी से की जेटली को वित्तमंत्री पद से हटाने की मांग
सूत्रों के अनुसार, सिन्हा पर भाजपा सदस्यों द्वारा चुनावी राज्य के दौरे को लेकर दबाव डाला जा रहा है, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया है।
सिन्हा ने कहा, भारत के लोग वित्तमंत्री के अर्थव्यवस्था में मंदी व नोटबंदी व जीएसटी में विफलता के कृत्य के लिए उनके इस्तीफे की मांग कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, मौजूदा सरकार को कुछ दिक्कतें पहले की सरकार से प्राप्त हुईं, जिससे गंभीर रूप से निपटने की जरूरत है। ये एनपीए बैंकिंग क्षेत्र की व देश में 2-25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रुकी हुई परियोजनाएं हैं।
ये भी देखें : जयंत की जांच करें, लेकिन जय की भी जांच हो : यशवंत सिन्हा
सिन्हा ने कहा, "साढ़े तीन साल के दौरान रुकी हुई परियोजनाओं में थोड़ी कमी आई है, लेकिन 17-18 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाएं अभी भी रुकी हैं। पुरानी परियोजनाएं आगे नहीं बढ़ीं व कोई नई परियोजना नहीं लाई गई। करीब आठ लाख करोड़ रुपये का एनपीए जो अभी भी बना हुआ, को निपटाया जाना है। संप्रग सरकार की अंतिम तिमाही में वृद्धि दर 4.7 फीसदी थी, जो कि वर्तमान की संशोधित गणना के अनुसार 6.5 फीसदी बैठती है। मौजूदा वृद्धि दर 5.7 फीसदी है, जो पुरानी पद्धति से गणना के अनुसार 3.5 फीसदी बैठती है।"