TRENDING TAGS :
अलगाववादी यासीन मलिक रिहा, गए थे आतंकी के घर... शोक जताने
श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के नेता मोहम्मद यासीन मलिक को बुधवार को श्रीनगर के केंद्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया। मलिक को 28 मई को श्रीनगर के ऊपरी हिस्से मैसुमा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया था।
ये भी देखें : तो क्या, जाधव मामले में नया खेल करने वाला है पाकिस्तान ?
अदालत ने मलिक को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था, जिसके बाद उन्हें केंद्रीय कारागार में रखा गया था।
बीते शनिवार को पुलवामा जिले के सैमोह गांव में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सबजार बट और उसके एक सहयोगी फैजान अहमद के सुरक्षा बलों के हाथों मारे जाने के बाद मलिक त्राल में बट के घरवालों से मिलने गए थे, जिसके अगले दिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
Next Story