TRENDING TAGS :
CM योगी के पिता बोले- मेरा बेटा 2024 में PM बनेगा, जानिए 'यूपी' को क्या बताया
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि मुख्यालय में गुरुवार (10 अगस्त) को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद बिष्ट पहुंचे।
पौड़ी गढ़वाल (श्रीनगर) : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि मुख्यालय में गुरुवार (10 अगस्त) को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद बिष्ट पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि देश की जनता ने उनके बेटे योगी आदित्यनाथ को बहुत प्यार दिया है और यही प्यार 2024 में उनको देश का पीएम भी बनाएगा। 2024 में योगी देश के पीएम बनेंगे। योगी के पिता ने कहा कि योगी और मोदी की कार्यशैली में काफी समानता है। पीएम बनने का मेरा यह सपना योगी एक दिन जरूर पूरा करेगा। बता दें कि योगी आदित्यनाथ के पिता उत्तराखंड में रहते हैं। योगी अपना परिवार छोड़ कम उम्र में गोरखपुर आ गए थे और यहां दीक्षा लेकर योगी बन गए थे।
यह भी पढ़ें .... एक्शन में महाराज: योगी ने महाराजगंज में किए 11 अफसर निलंबित, 7 का तबादला
यूपी को बताया बिगड़ैल राज्य
सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट ने यूपी को बिगड़ैल राज्य भी बता डाला। उन्होंने कहा कि बिगड़े प्रदेश को सुधारने के लिए योगी की ही जरूरत थी। उन्होंने कहा कि योगी के कामों से वो संतुष्ट हैं, यूपी में वो विकास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें .... फरियादियों के सामने CM योगी ने अधिकारियों को लगाई फटकार, देखें वीडियो
और क्या बोले योगी के पिता ?
योगी के पिता ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड के विकास कार्यों को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली में 9 और 10 का अंतर है। विकास की गति पर उन्होंने उत्तराखंड को 9 और यूपी को 10 अंक दिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यहां की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण उतनी तेजी से निर्णय नहीं हो रहे।