×

PM मोदी से करना चाहते हैं मुलाकात, तो दें 5 मिनट में 20 सवालों के जवाब

By
Published on: 27 May 2016 5:37 PM IST
PM मोदी से करना चाहते हैं मुलाकात, तो दें 5 मिनट में 20 सवालों के जवाब
X

[nextpage title="next" ]modi

नई दिल्ली: यदि आप पीएम नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं और उनसे मिलने की इच्छा रखते हैं तो आपको पांच मिनट में 20 सवालों के जवाब देने होंगे। यदि आप पांच मिनट में 20 सवालों के जवाब देते हैं तो आपको एक प्रमाणपत्र मिलेगा। इस पर पीएम मोदी के हस्ताक्षर होंगे और उनसे मुलाकात का मौका भी आपके पास होगा।

ऑनलाइन क्विज का आयोजन

-गौरतलब है कि मोदी सरकार के दो साल पूरा होने के मौके पर एक ऑनलाइन क्विज शुरू किया गया है।

-इस क्विज के जरिए यह जानने की कोशिश की जा रही है कि लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में कितनी जानकारी है।

अगले स्लाइड में जानिए कैसे होंगे सवाल ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

modi-3453

-यह क्विज माय-गाव पर हो चुका है अपलोड

-इसके अलावा सरकार ने अपने कामकाज के संदर्भ में 'रेट माय गवर्नमेंट' सर्वेक्षण भी शुरू किया।

-इसमें सरकार ने 30 बिंदुओं को नागरिकों के सामने रखा है।

-साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को 1 से 5 अंक देने को कहा है।

-साथ ही यह भी जानना चाहा है कि वे जन-धन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना और स्वच्छ भारत जैसी योजनाओं की मुख्य बातों को जानते हैं या नहीं। इसे हां या नहीं में जवाब दें।

[/nextpage]

Next Story