TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Z Morh Tunnel Terror Attack : पुलिस ने 50 संदिग्धों को हिरासत में लिया, आतंकी हमले में 7 लोगों की हुई थी मौत

Z Morh Tunnel Terror Attack : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोनमर्ग के पास जैडमोढ़ सुरंग परियोजना पर हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ी कार्रवाई की है।

Network
Newstrack Network
Published on: 22 Oct 2024 8:53 PM IST
Z Morh Tunnel Terror Attack : पुलिस ने 50 संदिग्धों को हिरासत में लिया, आतंकी हमले में 7 लोगों की हुई थी मौत
X

सांकेतिक तस्वीर (Pic- Social Media)

Z Morh Tunnel Terror Attack : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोनमर्ग के पास जैडमोढ़ सुरंग परियोजना पर हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गंदेरबल इलाके से करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है, ताकि कोई अहम सबूत हाथ लग सके। बता दें कि बीते रविवार को आतंकियों ने जैडमोढ़ सुरंग परियोजना के शिविर पर हमला कर दिया था। इस हमले में सात मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग घायल हुए थे। यह परियोजना श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला की तलहट्टी में सोनमर्ग के पास है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जैडमोढ़ सुरंग परियोजना के शिविर पर हुए आतंकी हमले सात मजदूरों की मौत हो गई थी। इस हमले को लेकर पुलिस ने गंदेरबल से करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस की शुरुआती जांच से पता चलता है कि मजदूरों को निशाना बनाने वाले आतंकी पाकिस्तानी घुसपैठिए हो सकते हैं, ये संभवत: बांदीपुर से जिले में आए थे। हालांकि अभी तक हमले के बारे में कोई विश्वसनीय सुराग नहीं मिला है।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने गंदेरबल के अलग-अलग क्षेत्रों से संदिग्धों को पकड़ा है, ताकि हमलावरों के बारे में कोई अहम सुराग हाथ लग सके। हालांकि अभी अन्य लोगों को भी हिरासत में लिए जाने की संभावना है।

हमले में सात लोगोंं की हुई थी मौत

पुलिस ने घायलों से पूछताछ की थी। इस दौरान पता चला था कि हमलावर स्थानीय नहीं थे। पुलिस को पूरी संभावना है कि आतंकी पाकिस्तानी होंगे, जिन्होंने गुरेज सेक्टर से घाटी में घुसपैठ की थी। यहां एक ऊंची पर्वत श्रृंखला हैं जो गुरेज और बांदीपुर को जोड़ती है। ऐसा माना जा रहा है कि हमला करने के बाद आतंकी जंगलों की ओर भाग गए होंगे।

घायलों ने पूछताछ के दौरान बताया था कि दो व्यक्ति ऊनी शॉल पहन कर आए थे, जिन्होंने शिविर पर गोलीबारी की है। बता दें कि जैडमोढ़ सुरंग परियोजना के शिविर पर हुए हमले में सात लोगों की मौत हुई थी, जिससमें तीन बिहार के थे और एक-एक मध्य प्रदेश, पंजाब और जम्मू से था। इसके अलावा बडगाम निवासी एक स्थानीय डॉक्टर भी था।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story