×

जोपो के इस स्मार्टफोन पर मिल रही पूरे 3000 रुपयों की छूट, बजट में मिलेंगे सभी फीचर्स

By
Published on: 16 Dec 2016 1:20 PM IST
जोपो के इस स्मार्टफोन पर मिल रही पूरे 3000 रुपयों की छूट, बजट में मिलेंगे सभी फीचर्स
X

zopo-c1

नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। zopo-c1 जल्द ही क्रिसमस आने वाला है और उसके कुछ ही टाइम बाद नया साल है। ऐसे में अभी से मोबाइल कंपनियां नए-नए ऑफर पेश करने लगी हैं। फेस्टिव सीजन में मोबाइल्स पर भारी छूट मिलती है, तो अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो एक बेहतरीन ऑफर आपका इंतजार कर रहा है।

जी हां, बजट के अंदर अपने स्टाइलिश स्मार्टफोन के लिए जानी-जाने वाली कंपनी जोपो अपने हैंडसेट सी1 पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। वैसे तो इस स्मार्टफोन की मार्केट प्राइस 6,999 रुपए है। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग साइट शॉपक्लूज से इसे आप मात्र 3,999 रुपए में खरीद सकते हैं। खास प्रमोशनल ऑफर के तहत कंपनी जोपो सी1 पर पूरे 3,000 रुपए की छूट दे रही है।

आगे की स्लाइड में जानिए इस ऑफर से जुड़ी इंट्रेस्टिंग इनफार्मेशन

zopo-c1

जोपो सी1 को कंपनी ने साल 2016 में इंडियन मार्केट में उतारा था। इस फोन को कस्टमर्स दो शानदार शेड्स ब्लैक और वाइट में खरीद सकते हैं। फीचर्स के मामले में भी यह फोन अच्छा है।

1- डिस्प्ले 4.2-इंच

2- रेजोल्यूशन 480 x 854 पिक्सल

3- क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर

4- 1 जीबी रैम

5- 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज

6- मेमोरी एक्सपेंडबल 32जीबी तक

7- 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा, एलईडी फ्लैश

8- 1700 एमएएच बैटरी

9- कनेक्टिविटी: 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट



Next Story