TRENDING TAGS :
अखिलेश यादव ने आने वाले बजट को लेकर दागा ट्विटर बम
अखिलेश यादव ने आने वाले बजट को लेकर ट्विटर बम दागा है।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एंव यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बजट को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया है कि जब हर क्षेत्र में देश गया घट, तो क्या करोगे ला कर बजट, तैयार हो जाइए आनेवाला है झूठ का पुलिंदा जिसमें ‘सच’ को छोड़कर सब कुछ होगा।
नई दिल्ली: अखिलेश यादव ने आने वाले बजट को लेकर ट्विटर बम दागा है।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एंव यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बजट को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया है कि जब हर क्षेत्र में देश गया घट, तो क्या करोगे ला कर बजट, तैयार हो जाइए आनेवाला है झूठ का पुलिंदा जिसमें ‘सच’ को छोड़कर सब कुछ होगा।
इसके पहले उन्होंने कहा कि 4.5 साल में बेरोज़गारी पिछले 45 साल से ज़्यादा बढ़ी है। 10 करोड़ नौकरियों का झूठा ख़्वाब दिखाने वालों से ‘19 में 10 करोड़ नए मतदाता एक एक नौकरी ना मिलने का बदला लेंगे।
वहीं युवा जो विकास का सपना देख कर गाँव छोड़ते हैं अब उनकी सत्ता छीनेंगे जिन्होंने उनके सपने छीने थे।
यह भी पढें......अंतरिम बजट आज: FM पीयूष गोयल देंगे चुनावी गिफ्ट, बड़े ऐलान कर सकती है सरकार
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार आज अपना अंतरिम बजट पेश करने जा रही है।अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज सुबह 11 बजे मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश करेंगे।ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार इस बजट में कुछ बड़े ऐलान कर सकती है।