×

इसे कहते हैं रिकार्ड : छत्तीसगढ़ में 50 लाख लोगों ने योगाभ्यास किया

Rishi
Published on: 21 Jun 2017 5:38 PM IST
इसे कहते हैं रिकार्ड : छत्तीसगढ़ में 50 लाख लोगों ने योगाभ्यास किया
X

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को करीब 50 लाख लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर योग कर विश्व कीर्तिमान कायम किया। इस अवसर पर प्रदेश के लगभग 11 हजार स्थानों पर स्कूली बच्चों, बुजुर्गो, युवाओं और महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गो ने पूरे उत्साह के साथ योगाभ्यास किया। इस नए कीर्तिमान ने प्रदेश का नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल कर दिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि स्वस्थ तन-मन से ही छत्तीसगढ़ स्वस्थ होगा और स्वस्थ छत्तीसगढ़ से स्वस्थ देश का निर्माण होगा।

मुख्यमंत्री ने रायपुर के बूढ़ातालाब (विवेकानंद सरोवर) के सामने इंडोर स्टेडियम में 600 स्कूली बच्चों के साथ एक घंटे तक योगाभ्यास किया।

रमन सिंह ने कहा, "छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, जब प्रदेश के करीब 50 लाख लोगों ने एकसाथ अलग-अलग स्थानों पर योग कर विश्व कीर्तिमान कायम किया है। मैं इसके लिए प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। योग को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। हमने यहां केवल आज ही नहीं, बल्कि वर्ष के पूरे 365 दिन योग करने का संकल्प लिया है।"

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि आज जिन 600 स्कूली बच्चों ने यहां पर योगाभ्यास किया है, वे अपने माता-पिता सहित अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरणा देते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश और दुनिया में आज का दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।

मुख्यमंत्री ने योग को जन-जन तक पहुंचाने और लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए पंतजलि योग पीठ के संस्थापक योगगुरु बाबा रामदेव को भी इस अवसर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पंतजलि योग पीठ के योग प्रशिक्षकों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

संतोष अग्रवाल ने लोगों को बताया कि यूएसए में एक कंपनी में 1800 लोगों ने एक साथ योगाभ्यास करने का रिकार्ड बनाया था। पिछले साल छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक लाख लोगों ने एक स्थान पर एक साथ योग करने का रिकार्ड बनाया और आज छत्तीसगढ़ ने 11 हजार अलग-अलग स्थानों पर करीब 50 लाख लोगों ने योग करने का अनूठा कीर्तिमान स्थापित किया है।

अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को प्रमाण पत्र सौंपते हुए बताया कि आज प्रदेश भर के सामूहिक योग अभ्यास के आंकड़े प्राविधिक हैं। गोल्डन बुक वल्र्ड रिकार्ड द्वारा अंतिम आंकड़े दो-तीन दिन में जारी कर दिए जाएंगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story