TRENDING TAGS :
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने शहीदों को समर्पित किया डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी अवार्ड
उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्र निर्माण पुरस्कार से नवाजा गया है। यह सम्मान भारत के उन वरिष्ठ राष्ट्रीय राजनीतिज्ञ
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्र निर्माण पुरस्कार से नवाजा गया है। यह सम्मान भारत के उन वरिष्ठ राष्ट्रीय राजनीतिज्ञ को प्राप्त होता है जिन्होंने राष्ट्र के निर्माण में श्रेष्ठ योगदान दिया हो। समारोह का आयोजन यूथ पार्लियामेंट, भारत द्वारा जोधपुर में किया गया जो कि युवा संसद-2017 , भारतीय स्वाभिमान एवं शहीदों को समर्पित था समारोह की थीम ‘‘मैं भारत हूं’ थी।
OH! तो इस वजह से मशहूर हो रहा है अल्मोड़ा का मटेना गांव, आप भी जानें
इस अवसर पर उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष अग्रवाल और केंद्रीय राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आदि अतिथियों ने 25 शहीदों के परिवारों को भारतश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। 15 व्यक्तियों को डा.एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्र निर्माण पुरस्कार दिया गया और 10 लोगों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
विधान सभा अध्यक्ष अग्रवाल ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्र निर्माण पुरस्कार मिलने पर ये सम्मान देश के शहीदों को समर्पित किया। अग्रवाल ने कहा कि भारत के वीर शहीदों के प्रति हृदय की गहराइयों से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
उन्होंने कहा कि हम ऐसे देश में पैदा हुए हैं जिसमें राष्ट्र के लिए प्राणों को न्योछावर करने की गौरवशाली परंपरा रही है। अग्रवाल ने युवाओं से आह्वान किया कि आप देश की लोकतांत्रिक एवं संसदीय परम्पराओं को आगे बढ़ायें। यूथ पार्लियामेंट की ओर से केंद्रीय राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य प्रवर लोकेश मुनि एवं तीन बार के गिनीज बुक विजेता हांगकांग के योगराज सीपी को भी डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्र निर्माण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।