×

योग गुरु बाबा रामदेव के कड़वे बोल महंगाई ले डूबोगी मोदी को

राम केवी
Published on: 9 Oct 2018 10:43 AM IST
योग गुरु बाबा रामदेव के कड़वे बोल महंगाई ले डूबोगी मोदी को
X

लखनऊ। योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर पलटी मार गए हैं उन्होंने साफ कहा कि पहले मैं सक्रिय था, मगर अब नहीं। अब मै सर्वदलीय व निर्दलीय हूं। मै 2019 में मोदी सरकार का प्रचार नहीं करूंगा। योग गुरु से सफल व्यवसाई बने रामदेव ने यह बात एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में कही।

योगगुरु रामदेव ने की मांग, धर्मसत्ता के लिए बने आचार सहिंता

योग गुरु यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने मोदी और एनडीए सरकार से कहा है कि 2019 से पहले तेल के दाम करें। मोदी सरकार को महंगाई कम करनी होगी यदि महंगाई कम नहीं हुई तो ये आग उन्हें ले डूबेगी। उन्होंने कहा कि मोदी की आलोचना करना लोगों का अधिकार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों को मोदी और जेटली घटाएं।

उमा भारती पर टिप्पणी कर बुरे फंसे बाबा रामदेव , देनी पड़ रही है सफाई

योग गुरु बाबा रामदेव ने मांग की है कि कालाधन लूटने वालों को जल्द से जल्द भारत लाया जाए। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कई लाख करोड़ रुपये का कालाधन बाहर विदेश में हैं। इसे भारत लाने की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि जीएसटी या नोटबन्दी को लेकर सरकार के सामने कुछ चुनौतियां जरूर आईं लेकिन सरकार ने जो अच्छे काम किये हैं मैं उसके साथ हूं।



राम केवी

राम केवी

Next Story