TRENDING TAGS :
KBC: 'गूंज' के फाउंडर ने बताई 'लाश से लिपटकर सोने वाली मासूम' की कहानी
पूरे देश में पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से चर्चित टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में' शुक्रवार को अंशु नामक सामालिक कार्यकर्ता की बारी थी जो गरीबों में कपड़े बांटने के लिए गूंज नामक संस्था चलाते हैं ।
मुंबई: पूरे देश में पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से चर्चित टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में' शुक्रवार को अंशु नामक सामाजिक कार्यकर्ता की बारी थी जो गरीबों में कपड़े बांटने के लिए गूंज नामक संस्था चलाते हैं ।
अंशु गुप्ता का जन्म एक मध्य वर्गीय परिवार में हुआ। दसवीं पास करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग करने की तमन्ना से आगे की पढ़ाई विज्ञान विषय से की। इसके बाद वह दिल्ली आए और यहां उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिकता का कोर्स किया। लावारस लाशों को ढोने वाले एक शख्स पर स्टोरी करने के दौरान उन्हें वो बच्ची मिली थी। जो व्यक्ति लावारिस शव को ढोया करता था उसे अस्पताल की ओर से 20 रूपए और ढाई गज का कफन मिला करता था ताकि वो शव को ढक के ला सके। हमीद नाम के उस व्यक्ति की ही वो पांच साल की बच्ची थी जो शव के साथ लिपट कर सो जाया करती थी।