TRENDING TAGS :
राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से मैच जीता
IPL के सातवें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट के दो युवा तेज विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और रिषभ पंत आमने सामने ..
मुंबईः IPL के सातवें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट के दो युवा तेज विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और रिषभ पंत आमने सामने होंगे। यह पहली बार आईपीएल होगा जब दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है।
Live Updates
- 15 April 2021 10:31 PM IST
12वां ओवर- टॉम करेन का बेहतरीन ओवर सिर्फ 2 रन आए। पांच डॉट बॉल. एक सिंगल और एक वाइड. क्या कमाल की गेंदबाजी।
- 15 April 2021 10:29 PM IST
11वां ओवर- अश्विन का शानदार ओवर, सिर्फ 4 रन दिये. राहुल तेवतिया और मिलर मैदान में बरकरार, राजस्थान ने 11 ओवर में 56 रन बनाए हैं.
- 15 April 2021 10:26 PM IST
आवेश खान की शानदार चौथी गेंद पर चौका. डेविड मिलर का बढ़िया पुल शॉट. पांचवीं गेंद पर शानदार चौका। 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 5 विकेट पर 52 रन
- 15 April 2021 10:20 PM IST
10वां ओवर- आवेश खान की शानदार गेंदबाजी, दूसरी ही गेंद पर रियान पराग का विकेट लिया। शिखर धवन ने लिया बेहतरीन कैच।
- 15 April 2021 10:18 PM IST
9वां ओवर- अश्विन का एक और शानदार ओवर, सिर्फ पांच रन दिये. राजस्थान को अब तेज बल्लेबाजी की जरूरत।
- 15 April 2021 10:10 PM IST
8वां ओवर- आवेश खान ने चौथी गेंद पर शिवम दुबे हुए आउट। शिखर धवन ने लिया कैट। राजस्थान के चार विकेट गिरे.
- 15 April 2021 10:04 PM IST
छठा ओवर- रबाडा का शानदारओवर, दूसरी गेंद पर मिलर ने चौका जरूर लगाया लेकिन ओवर में पांच ही रन बने। राजस्थान ने महज 26 रन बनाए और उसके 3 विकेट गिरे।
- 15 April 2021 10:00 PM IST
पांचवां ओवर- क्रिस वोक्स का बेहतरीन ओवर, सिर्फ 3 रन दिये. राजस्थान की टीम पहली 30 गेंदों पर 21 रन ही बना पाई है. शिवम दुबे और डेविड मिलर क्रीज पर हैं
- 15 April 2021 9:56 PM IST
संजू सैमसन आउट
दिल्ली के 148 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब। उसके शीर्ष के तीनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले संजू सैमसन को रबाडा ने चार रन के स्कोर पर धवन के हाथों कैच करवा दिया। चार ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 18/3, शिवम दुबे (0*), डेविड मिलर (1*)