TRENDING TAGS :
Jalaun News: गैंगेस्टर एक्ट के आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति जब्त, बालू का अवैध खनन करते थे
Jalaun News: जालौन में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगेस्टर एक्ट के आरोपियों की करीब 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है।
Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगेस्टर एक्ट के आरोपियों की करीब 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है जिसमें 6 ट्रकों के साथ एक ट्रेक्टर तथा बैंकों में जमा नगदी भी शामिल है, उन पर अवैध खनन कर यह संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
जालौन के आटा थाना क्षेत्र के ग्राम परासन निवासी शक्ति सिंह पुत्र पदम सिंह तथा राहुल सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम परासन थाना आटा के खिलाफ मोरम चोरी करने का मामले दर्ज हुए थे जिसमे आटा थाना पुलिस द्वारा आरोपियो के गैगेस्टर एक्ट का भी मामला दर्ज किया था जिसकी जाँच कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को सौपी गई थी।
आरोपी बालू का अवैध खनन करते थे
जाँच के दौरान विवेचक को पता चला था कि आरोपितों ने बालू का अवैध खनन कर भारी सम्पत्ति अर्जित की है जिसमें राहुल सिंह के आर्यावर्त बैंक मुख्य शाखा परासन थाना आटा के बैंक खाता संख्या में धनराशि मु० 2,40,713.40 रू0 जमा है तो शक्ति सिंह उर्फ छोटू पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम परासन थाना आटा जनपद जालौन (गैंग सदस्य) अपने गैंग के सहयोग से अपराध करके अवैध धन अर्जित कर अपने नाम से 1. टैक्टर संख्या UP 92F 6774, अनुमानित कीमत रू0 200000/-, 2. ट्रक संख्या UP 92 AT 3460, अनुमानित कीमत रू० 2800000/-, 3.ट्रक संख्या UP 92 AT 3503, अनुमानित कीमत रू0 3000000/-, 4. ट्रक संख्या UP 92 AT 3167, अनुमानित कीमत रू0 3000000/-, 5.ट्रक संख्या UP 92 AT 9677, अनुमानित कीमत रू0 2700000/-, 6.ट्रक संख्या UP 12 AT 3164 अनुमानित कीमत रू0 3000000/- व 7.ट्रक संख्या UP 92 AT 3256, अनुमानित कीमत रु० 3000000/- क्रय किया गया तथा के नाम से आर्यावर्त बैंक मुख्य शाखा परासन थाना आटा के बैंक खाता संख्या में धनराशि मु0 968727.46रू0 जमा धन राशि को जब्त करा दिया गया है ।
पुलिस ने ट्रक के साथ एक ट्रैक्टर को कब्जे में लिया
इसके अलावा राहुल सिंह व शक्ति सिंह उपरोक्त की कुल अनुमानित धनराशि 240713.40 (बैंक धनराशि अभि0 राहुल सिंह) + 968727.46 (बैंक धनराशि अभि0 शक्ति सिंह) +17700000 (वाहनों की अनुमानित धनराशि अभि0 शक्ति सिंह) =18909440.86 रुपये है सोमवार को पुलिस ने आज ट्रक के साथ एक ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर गल्ला मंडी परिसर में खड़ा करा दिया है वही बैंको में जमा धनराशि को सीज कर दिया है । सोमवार को उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार तथा क्षेत्राधिकारी कालपी डा देवेन्द पचौरी ने जब्तीकरण की कार्यवाही को पूरा किया है।